यह ख़बर 20 जुलाई, 2012 को प्रकाशित हुई थी

आरआईएल के मुनाफे में आई 21 फीसदी की गिरावट

खास बातें

  • रिलायंस इंडस्ट्रीज का चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही (अप्रैल-जून, 2012) का शुद्ध लाभ एक साल पहले इसी अवधि से 21 प्रतिशत की गिरावट के साथ 4,473 करोड़ रुपये रह गया है।
मुंबई:

रिलायंस इंडस्ट्रीज का चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही (अप्रैल-जून, 2012) का शुद्ध लाभ एक साल पहले इसी अवधि से 21 प्रतिशत की गिरावट के साथ 4,473 करोड़ रुपये रह गया है।

आंध्र प्रदेश तट के पास पश्चिम बंगाल की खाड़ी के कृष्णा गोदावरी बेसिन क्षेत्र की मुख्य गैस परियोजना में उत्पादन गिरने से मुनाफा प्रभावित हुआ है।

रिलायंस इंडस्ट्रीज ने बताया है कि चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में उसने 4,473 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही के 5,661 करोड़ रुपये से 21 फीसद कम है।

हालांकि, कंपनी का शुद्ध लाभ बीते वित्त वर्ष की अंतिम तिमाही (जनवरी-मार्च, 2012) से 5.6 प्रतिशत अधिक रहा है। पिछले वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में कंपनी ने 4,236 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था।

कंपनी ने पहली तिमाही के शुद्ध लाभ को ‘बाजार की उम्मीद से बेहतर ’ बताया है।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

पहली तिमाही में कंपनी की आमदनी 8 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 91,875 करोड़ रुपये पर पहुंच गई। वहीं इस दौरान उसकी अन्य आय लगभग दोगुना होकर 1,904 करोड़ रुपये पर पहुंच गई।