जियोफाई (JioFi) खरीदिए, 100 फीसदी कैशबैक पाइए : रिलायंस जियो के नए ऑफर

मुकेश अंबानी के सिंतबर 2016 में लॉन्च किए गए टेलिकॉम वेंचर रिलायंस जियो के एक के बाद एक ऑफर आने अभी बंद नहीं हुए हैं. हालिया ऑफर कंपनी ने जियोफाई 4जी राउटर खरीदने वाले कस्टमर्स के लिए पेश किया है. इसके खरीदने पर कंपनी अब 100% कैशबैक ऑफर दे रही है.

जियोफाई (JioFi) खरीदिए, 100 फीसदी कैशबैक पाइए : रिलायंस जियो के नए ऑफर

जियोफाई (JioFi) खरीदिए, 100 फीसदी कैशबैक पाइए : रिलायंस जियो के नए ऑफर

नई दिल्ली:

मुकेश अंबानी के सिंतबर 2016 में लॉन्च किए गए टेलिकॉम वेंचर रिलायंस जियो के एक के बाद एक ऑफर आने अभी बंद नहीं हुए हैं. हालिया ऑफर कंपनी ने जियोफाई 4जी राउटर खरीदने वाले कस्टमर्स के लिए पेश किया है. इसके खरीदने पर कंपनी अब 100% कैशबैक ऑफर दे रही है.

जियोफाई के लिए कंपनी दो तरह के प्लान लेकर आई है. पहला एक्सचेंज ऑफर है जिसके तहत किसी भी जियो डिजिटल स्टोर पर जाकर पुराना डाटाकार्ड, डोंगल या हॉटस्पॉट राउटर काउंटर पर दें और जियोफाई ले लें. इस पर आपको 100 फीसदी कैशबैक मिलेगा.

इसमें पुराने डिवाइस के साथ कस्टमर को 1999 रुपये देने होंगे और इसके बदले में कंपनी जियोफाई डिवाइस और 2010 रुपये मूल्य का मुफ्त 4जी डाटा आपको देगी. मगर ध्यान दें कि कस्टमर को 408 रुपये का ऐक्टिवेशन रीचार्ज करना होगा जिसमें इसमें से 309 रुपये 84 दिन के लिए फ्री प्लान और 99 रुपये जियो प्राइम मेंबरशिप के भी शामिल होंगे.

दूसरा ऑफर है 999 रुपये में जियोफाई दिया जाएगा. इसमें आप 408 रुपये का ऐक्टिवेशन चार्ज करवा लेंगे. जिसके बाद 1005 रुपये मूल्य का 4जी डाटा आपको प्राप्त हो जाएगा. ऐसे में एक जियोफाई डिवाइस आपको 994 रुपये में मिलेगी. यह दूसरी स्कीम किसी राउटर, पुराने डोंगल आदि को दिए बिना इसे खरीदने की है. 

 


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com