रिलायंस जियो (Jio) की पेशकश से वोडाफोन, एयरटेल को भी देने होंगे 'ऑफर' - विश्लेषक (प्रतीकात्मक फोटो)
खास बातें
- जेपी मॉर्गन के मुताबिक, दूसरी कंपनियों को देने होंगे विशेष डेटा प्लान
- जियो द्वारा अप्रैल से शुल्क वसूली के बावजूद टेलिकॉम फर्म्स पर दबाव
- टेलिकॉम कंपनियों को डेटा प्लान जियो के प्लाननुसार तैयार करना होगा
नई दिल्ली: रिलांयस जियो (Reliance Jio) की फ्री सेवाओं और अब नए टैरिफ प्लान्स का फायदा सीधे तौर पर जियो के ग्राहकों को तो मिल ही रहा है, साथ ही जो जियो के ग्राहक नहीं हैं उन्हें भी मिलेगा. जानकारों की मानें तो टेलिकॉम कंपनियों की प्रतिस्पर्धा में उपभोक्ता को नफा होगा क्योंकि एयरटेल, वोडाफोन जैसी कंपनियां भी अपने ग्राहकों को विशेष ऑफर देने और सस्ते में अधिक डेटा देने जैसे प्लान पेश करेंगी.
विश्लेषकों का कहना है कि मुकेश अंबानी की रिलायंस जियो द्वारा अप्रैल से शुल्क वसूली शुरू किए जाने से मौजूदा और प्रतिस्पर्धी कंपनियों को 'पूरी' नहीं बल्कि 'मामूली' राहत मिलेगी जिन्हें अपने ग्राहकों को बनाए रखने के लिए और अधिक डेटा की पेशकश करनी पड़ेगी. जेपी मोर्गन के हवाले से न्यूज एजेंसी भाषा ने खबर दी है कि दूरसंचार कंपनियों की इस प्रतिस्पर्धा से जहां दूरंचार उद्योग में कुल शुल्क स्तरों में गिरावट आएगी, वहीं ग्राहकों को अपेक्षाकृत कम कीमत में अधिक डेटा की पेशकश भी की जा सकती है.
इसने कहा है कि मौजूदा कंपनियों को अपने डेटा पैक प्लान को जियो के प्रस्तावित प्लान के अनुसार ही तैयार करना होगा ताकि मौजूदा ग्राहक उनके साथ बने रहें. इस लिहाज से रिलायंस जियो की पेशकश को प्रतिस्पर्धी कंपनियों के लिए 'मामूली' ही राहत कहा जा सकता है.
मगंलवार को जहां मुकेश अंबानी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जहां प्राइम ऑफर पेश कर जियो ग्राहकों को तोहफा दिया वहीं दूरसंचार कंपनी वोडाफोन इंडिया ने फ्री वॉयस कॉल ऑफर के खिलाफ दिल्ली उच्च न्यायालय में अपनी बात रखी. वोडाफोन ने कहा कि वह रिलायंस जियो द्वारा उपलब्ध कराई जा रही नि:शुल्क वॉयस सेवाओं से खिन्न है क्योंकि यह ट्राई के शुल्क दर आदेशों का उल्लंघन है. कंपनी का कहना है कि नि:शुल्क वॉयस कॉल उपलब्ध करवाकर और इसे 90 दिन की अवधि के बाद भी प्रमोशनल पेशकश के रूप में जारी रख रिलायंस जियो आईयूसी नियमों और ट्राई के शुल्क दर आदेशों का उल्लंघन कर रही है. (इस बारे में पूरी खबर यहां क्लिक करके पढ़ें)
जियो के नए Prime Offer के तहत एक मार्च से 31 मार्च, 2017 अवधि के भीतर मेंबरशिप लेने वाले मौजूदा और नए ग्राहकों को केवल एक बार एकमुश्त 99 रुपये की फीस देनी होगी. इससे वह इस नए प्लान प्राइम ऑफर के मेंबर बन जाएंगे. उसके बाद एक अप्रैल से अगले 31 मार्च, 2018 तक यानी एक साल तक उनको इस ऑफर के तहत 303 रुपये के मासिक कीमत पर अनलिमिटेड डाटा, वॉयस एवं मीडिया सर्विसेज मिलेंगी. यानी एक मोटे अनुमान के मुताबिक एक अप्रैल से प्रतिदिन लगभग 10 रुपये की कीमत पर जियो की अनलिमिटेड सुविधाएं मिलेंगी. (इस बारे में पूरी खबर यहां क्लिक करके पढ़ें)