Reliance Jio का अभी डेटा रिचार्ज करो भुगतान बाद में करो ऑफर. (प्रतीकात्मक तस्वीर)
नई दिल्ली: मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की कंपनी रिलायंस जियो (Reliance Jio) ने अपने ग्राहकों को तत्काल लोन पर डेटा उपलब्ध कराने की घोषणा की है. इसके तहत ग्राहक अपने फोन को रिचार्ज करा सकते हैं जिसके लिए उन्हें भुगतान बाद में करना होगा. इसे कंपनी ने ‘इमरजेंसी डेटा लोन' (Emergency Data Loan) सुविधा का नाम दिया है. जियो देश की सबसे युवा लेकिन सबसे बड़ी दूरसंचार ऑपरेटर है. सूत्रों ने कहा कि कंपनी इस बात को समझती है कि प्रत्येक प्रयोगकर्ता विभिन्न कारणों से तत्काल डेटा खरीदने (Data Recharge) की स्थिति में नहीं होता है.
अपने पासपोर्ट को COVID-19 वैक्सीन सर्टिफिकेट से खुद कर सकते हैं लिंक, ये है प्रोसेस
यह सुविधा ऐसे जियो ग्राहकों के लिए जिनका रोजाना का डेटा कोटा समाप्त हो गया है, लेकिन वे तत्काल डेटा रिचार्ज कराने की स्थिति में नहीं हैं. ऐसे ग्राहक अभी डेटा रिचार्ज कर उसका भुगतान बाद में कर सकते हैं.
सूत्रों ने बतााया कि इस सुविधा के तहत जियो अपने ग्राहकों को एक जीबी (प्रत्येक) के पांच आपात डेटा लोन पैक उपलब्ध कराएगी. प्रत्येक पैक का मूल्य 11 रुपये होगा. इस आपात डेटा लोन की सुविधा का लाभ माईजियो ऐप के जरिये लिया जा सकता है.
Paytm पर बिना झंझट आसानी से बुक कर सकते हैं वैक्सीनेशन स्लॉट, जानें तरीका
सूत्रों ने कहा कि इस सुविधा से ग्राहकों को एक सुगम लेकिन अच्छा समाधान मिल सकेगा. उनके लिए द्रुत गति का डेटा अनुभव निर्बाध जारी रहेगा.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)