RBI जल्द ला रहा है 20 और 50 रुपये के नए नोट, पुराने नोट भी चलते रहेंगे

RBI जल्द ला रहा है 20 और 50 रुपये के नए नोट, पुराने नोट भी चलते रहेंगे

प्रतीकात्मक चित्र

खास बातें

  • 20 रुपये का नया नोट अंग्रेजी के इनसेट अक्षर L के साथ होगा
  • 50 रुपये के नोट में अंकों के खानों में एनसेट में कोई अक्षर नहीं होगा
  • दोनों नोटों में सुरक्षा के बाकी स्वरूप पहले जैसे होंगे
नई दिल्ली:

भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने रविवार को कहा कि वह 20 रुपये और 50 रुपये मूल्य के नए नोट जारी करेगा. केंद्रीय बैंक ने कहा है कि इन नए नोटों में संख्याओं के खानों में संख्याओं का आकार क्रमागत तरीके से बड़ा होगा.

इसकी छपाई में चित्र उभरे नहीं होंगे. महात्मा गांधी सीरीज-2005 की कड़ी में जारी किया जाने वाला 20 रुपये का नया नोट अंग्रेजी के इनसेट अक्षर L के साथ होगा जो अंकों के दोनों खानों में अंकित होगा. इन पर गवर्नर डॉ उर्जित पटेल के हस्ताक्षर होंगे.

इस पर टंकण का वर्ष 2016 अंकित होगा. 50 रुपये के नोट में अंकों के खानों में एनसेट में कोई अक्षर नहीं होगा. दोनों नोटों में सुरक्षा के बाकी स्वरूप पहले जैसे होंगे. इन नोटों के साथ वर्तमान में चल रहे 20 और 50 रुपये के नोट भी चलते रहेंगे.

गौरतलब है कि करीब एक महीने पहले ही सरकार ने 500 और 1000 रुपये के पुराने नोटों को पूरी तरह बंद कर दिया है.
इस फैसले के एक महीने बाद तक एटीएम और बैंकों के बाहर पुराने नोट बदलवाने और जमा करने के लिए लंबी कतारें लगी हुई हैं. इसके साथ ही इस मुद्दे ने राजनीतिक रंग भी ले लिया है और विपक्ष की ओर से लगातार इस फैसले को वापस लेने की मांग उठ रही है.

वहीं पीएम मोदी अलग अलग मंच से बार बार यह कह रहे हैं कि काले धन पर लगाम के लिए यह कड़ा फैसला लिया गया है और आम आदमी को इससे होने वाली तकलीफ सिर्फ कुछ दिनों के लिए है. शनिवार की ही एक चुनावी रैली में पीएम मोदी ने कहा कि गरीबों के जनधन खाते में अपना काला धन रखने वालों की खैर नहीं है.


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com