शेयर बाजार : आरबीआई की नीति और आर्थिक आंकड़े तय करेंगे बाजार की चाल

देश के शेयर बाजारों में अगले सप्ताह निवेशकों की नजर आरबीआई (भारतीय रिजर्व बैंक) द्वारा ब्याज दरों पर किए जाने वाले फैसले पर रहेगी.

शेयर बाजार : आरबीआई की नीति और आर्थिक आंकड़े तय करेंगे बाजार की चाल

प्रतीकात्मक फोटो

खास बातें

  • आरबीआई की नीति और आर्थिक आंकड़े तय करेंगे बाजार की चाल
  • निवेशकों का नजर ब्याज दरों पर किए जाने वाले फैसले पर रहेगी
  • छली बैठक में रेपो रेट को छह फीसदी पर बरकरार रखा था
मुंबई:

देश के शेयर बाजारों में अगले सप्ताह निवेशकों की नजर आरबीआई (भारतीय रिजर्व बैंक) द्वारा ब्याज दरों पर किए जाने वाले फैसले पर रहेगी. इसके अलावा घरेलू और वैश्विक व्यापक आर्थिक आंकड़े, वैश्विक बाजारों के रुझान, विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक (एफपीआई) और घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) के रुख, डॉलर के मुकाबले रुपये की चाल और कच्चे तेल की कीमतें बाजार की चाल तय करेंगी. आरबीआई की मौद्रिक नीति समीक्षा (एमपीसी) मंगलवार को होनी है. एमपीसी ने चार अक्टूबर (2017) को हुई अपनी पिछली बैठक में रेपो रेट को छह फीसदी पर बरकरार रखा था. साथ ही रिवर्स रेपो रेट को 5.75 फीसदी पर रखा था.

यह भी पढ़ें: देश का विदेशी मुद्रा भंडार बढ़कर फिर से 400 अरब डॉलर के पार

अगले सप्ताह मंगलवार को मल्टी-स्पेशियिलटी हॉस्पिटल चेन शालबाई अपना आईपीओ लेकर आएगी. शालबाई ने अपने आईपीओ का प्राइस बैंड 245-248 रुपये प्रति शेयर तय किया है. यह आईपीओ गुरुवार को बंद होगा. व्यापक आर्थिक मोर्चे पर मार्किट इकॉनामिक्स भारत के सेवा क्षेत्र के नवंबर के आंकड़े मंगलवार को जारी करेगी. वैश्विक मोर्चे पर, अमेरिका के आईएसएम गैर-निर्माण क्रय प्रबंधक सूचकांक (पीएमआई) का नवंबर का आंकड़ा मंगलवार को जारी किया जाएगा. अमेरिका का एडीपी गैर-कृषि रोजगार बदलाव का नवंबर का आंकड़ा बुधवार को जारी किया जाएगा. 

VIDEO: शेयर बाजार के गुर : जानें कैसे काम करता है स्टॉक एक्सचेंज?
जापान साल की तीसरी तिमाही का सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) का आंकड़ा गुरुवार को जारी करेगा.


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com