पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष अमरिंदर सिंह की फाइल फोटो
जालंधर: पंजाब प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कैप्टन अमरिंदर सिंह के बेटे रणइंदर सिंह कथित रूप से फेमा उल्लंघन के मामले में तीसरी बार समन होने के बाद प्रवर्तन निदेशालय के स्थानीय कार्यालय में पेश हुए, जहां उनसे पूछताछ की गई।
प्रवर्तन निदेशालय से मिली जानकारी के मुताबिक, विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम (फेमा) के कथित उल्लंघन के मामले में तीसरी बार समन भेजे जाने के बाद गुरुवार दोपहर तीन बजे निदेशालय के स्थानीय कार्यालय में रणइंदर सिंह पहुंचे जहां उनसे पूछताछ की गई।
गौरतलब है कि प्रवर्तन निदेशालय फेमा के कथित उल्लंघन के मामले में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कैप्टन अमरिंदर सिंह के बेटे रणइंदर को तीसरी दफा समन भेज कर निदेशालय के स्थानीय कार्यालय में पेश होने को कहा था।
खबरों के अनुसार इससे पहले इस साल मार्च में लुधियाना के मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी ने भी कांग्रेस नेता को आयकर विभाग को उनके विदेशी बैंक खातों के बारे में झूठा हलफनामा देने पर नोटिस जारी किया था।
निदेशालय से मिली जानकारी में यह भी पता चला था कि आयकर विभाग की शिकायत पर ही प्रवर्तन निदेशालय ने कैप्टन के बेटे को नोटिस भेज कर स्थानीय कार्यालय में पेश होने के लिए कहा था।
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)