GQG के फाउंडर, राजीव जैन ने पहले ही कहा था कि उन्हें उम्मीद है कि अदाणी ग्रुप (Adani Group) में उनका निवेश दोगुना हो जाएगा.
नई दिल्ली: दिग्गज निवेशक राजीव जैन की GQG पार्टनर्स ने अदाणी ग्रुप (Adani Group) की कंपनी अदाणी ट्रांसमिशन (Adani Transmission) में 1,676 करोड़ रुपये में हिस्सेदारी खरीदी है. निवेशक फर्म ने शुक्रवार को ये खरीदारी की है.ये ब्लॉक डील 786.19 रुपये प्रति शेयर के भाव पर हुई है. GQG फंड्स ने डील में लगभग 1,676 करोड़ रुपये की हिस्सेदारी खरीदी, जबकि प्रोमोटर इकाई ने लगभग 2,665 करोड़ रुपये के शेयर बेचे हैं.
आपको बता दें कि ये खरीदारी ऐसे वक्त में आई है जब सिर्फ 2 दिन पहले ही GQG पार्टनर्स और कुछ अन्य निवेशकों ने अदाणी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises) और अदाणी ग्रीन एनर्जी (Adani Green Energy) में करीब 1 बिलियन डॉलर में हिस्सा खरीदा था.
इससे पहले 2 मार्च को GQG पार्टनर्स ने अदाणी एंटरप्राइजेज और अदाणी ग्रीन समेत अदाणी ग्रुप की 4 कंपनियों में 1.87 बिलियन डॉलर का निवेश किया था. इसके बाद इस निवेशक फर्म ने ओपन मार्केट में खरीदारी के जरिए 400-500 मिलियन डॉलर की हिस्सेदारी और खरीदी.
NSE पर मौजूद आंकड़ों के मुताबिक,
- फॉर्टिट्यूड ट्रेड एंड इन्वेस्टमेंट ने अदाणी ट्रांसमिशन के 3.39 करोड़ शेयर 786.17 रुपये/शेयर के भाव पर बेचे
- गोल्डमैन सैक्स GQG पार्टनर्स इंटरनेशनल अपॉर्च्युनिटीज फंड ने 1.40 करोड़ शेयर खरीदे
- GQG पार्टनर्स इमर्जिंग मार्केट्स इक्विटी फंड ने ब्लॉक डील के जरिए 786.19 रुपये/शेयर के भाव पर अतिरिक्त 72.59 लाख शेयर खरीदे
GQG के फाउंडर, राजीव जैन ने पहले ही कहा था कि उन्हें उम्मीद है कि अदाणी ग्रुप में उनका निवेश दोगुना हो जाएगा. BQ Prime बातचीत में उन्होंने बताया, 'मैंने एक ऐसे कॉरपोरेट ग्रुप में निवेश किया है जिसके एंटरप्रेन्योर एग्जीक्यूशन में शानदार काम करते हैं'.
(Disclaimer: New Delhi Television is a subsidiary of AMG Media Networks Limited, an Adani Group Company.)