राजस्थान के बजट में स्वास्थ्य बीमा की राशि में 150 फीसदी इज़ाफ़ा : चिरंजीवी बीमा योजना में अब होगा 25 लाख का इंश्योरेंस

स्वास्थ्य बीमा की राशि में 150% इज़ाफ़ा होग. सीएम गहलोत ने कहा कि चिरंजीवी बीमा योजना में अब होगा 25 लाख का इंश्योरेंस होगा. इससे पहले यह 10 लाख रुपये था. 

राजस्थान के बजट में स्वास्थ्य बीमा की राशि में 150 फीसदी इज़ाफ़ा : चिरंजीवी बीमा योजना में अब होगा 25 लाख का इंश्योरेंस

बजट पेश करते हुए सीएम अशोक गहलोत

जयपुर:

राजस्थान में आज राज्य का वित्तमंत्रालय संभाल रहे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बजट पेश किया. सरकार की ओर बजट में यह ऐलान किया गया है कि स्वास्थ्य बीमा की राशि में 150% इज़ाफ़ा होग. सीएम गहलोत ने कहा कि चिरंजीवी बीमा योजना में अब होगा 25 लाख का इंश्योरेंस होगा. इससे पहले यह 10 लाख रुपये था. 

बता दें कि राजस्थान राज्य के सभी निवासियों को स्वास्थ्य बीमा (Health Insurance) का लाभ देने के लिये मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना की शुरुआत 1 मई 2021 से की गई है.  योजना का लाभ लेने के लिए जरूरी दस्तावेज इस प्रकार हैं - आधार कार्ड, बैंक खाता विवरण, पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ, मोबाइल नंबर, आय प्रमाण पत्र, राशन कार्ड, निवास प्रमाण पत्र

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

राजस्थान बीमा कवर योजना से जुड़ने के बाद लाभार्थी राज्य के सभी सरकारी अस्पतालों और चुने गए निजी अस्पतालों इलाज की सुविधा ले सकेंगे लेकिन अभी राज्य सरकार की ओर से अस्पतालों की सूची जारी नहीं की गई. इसके लिए पात्रता इस प्रकार है. आवेदक राजस्थान का स्थाई निवासी होना चाहिए. केवल गरीब रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले परिवार ही योजना का लाभ ले सकते हैं. चिरंजीवी योजना पूरे परिवार के लिए दी गई बीमा योजना है. इसमें परिवार की संख्या पर पाबंदी नहीं है. परिवार के सदस्यों की उम्र सीमा भी नहीं होगी. बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक सभी योजना के लाभार्थी होंगे.