पंजाब नेशनल बैंक (PNB) का तीसरी तिमाही मुनाफा चार गुना बढ़कर 207 करोड़ रुपये

पंजाब नेशनल बैंक (PNB) का तीसरी तिमाही मुनाफा चार गुना बढ़कर 207 करोड़ रुपये

PNB का तीसरी तिमाही मुनाफा चार गुना बढ़कर 207 करोड़ रुपये

सार्वजनिक क्षेत्र के पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) का दिसंबर 2016 में समाप्त तीसरी तिमाही का शुद्ध मुनाफा चार गुणा उछलकर 207.18 करोड़ रुपये हो गया. बैंक को इस तिमाही के दौरान फंसे कर्ज की एवज में कम प्रावधान करना पड़ा, जिससे उसका मुनाफा बढ़ा है.

एक साल पहले इसी तिमाही में बैंक का शुद्ध लाभ 51.1 करोड़ रुपये रहा था. अक्टूबर से दिसंबर 2016 की इस अवधि में बैंक की कुल आय 4.36 प्रतिशत बढ़कर 14,497.65 करोड़ रुपये हो गई. एक साल पहले इसी अवधि में यह 13,891.2 करोड़ रुपये रही थी.

पीएनबी की आलोच्य अवधि में सकल गैर-निष्पादित राशि (एनपीए) इस दौरान 8.47 प्रतिशत से बढ़कर 13.70 प्रतिशत हो गई। इस दौरान शुद्ध एनपीए दिसंबर 2015 के 5.86 प्रतिशत से बढ़कर 9.09 प्रतिशत हो गया. तीसरी तिमाही के दौरान कर को छोड़कर कुल प्रावधान 2,935.86 करोड़ रुपये का किया गया जबकि एक साल पहले 3,775.53 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया था. पिछले साल के मुकाबले इस साल 22.23 प्रतिशत कम प्रावधान हुआ. तिमाही परिणाम आने के बाद शेयर बाजार में पीएनबी का शेयर 2.44 प्रतिशत बढ़कर 153.30 रुपये पर पहुंच गया.


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com