यह ख़बर 05 मार्च, 2012 को प्रकाशित हुई थी

मुनाफावसूली और कमजोर वैश्विक रुख से सेंसेक्स लुढ़का

खास बातें

  • महत्वपूर्ण राज्यों के विधानसभा चुनावों के नतीजों से पहले मुनाफावसूली का दौर चलने और कमजोर वैश्विक रुख से बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 274 अंक लुढ़ककर 17,362.87 अंक पर आ गया।
मुंबई:

महत्वपूर्ण राज्यों के विधानसभा चुनावों के नतीजों से पहले मुनाफावसूली का दौर चलने और कमजोर वैश्विक रुख से बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 274 अंक लुढ़ककर 17,362.87 अंक पर आ गया।

रीयल्टी, धातु, बैंकिंग, पूंजीगत सामान, पीएसयू, टिकाऊ उपभोक्ता सामान और रिफाइनरी कंपनियों के शेयर बिकवाली दबाव में थे।

बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 17,598.42 अंक पर कमजोर खुलने के बाद अंत में 274.12 अंक या 1.55 प्रतिशत की गिरावट के साथ 17,362.87 अंक पर आ गया। इससे पिछले दो सत्रों में सेंसेक्स में 53 अंक की बढ़त दर्ज हुई थी।

चीन द्वारा पिछले सात साल में पहली बार अपनी सकल घरेलू उत्पाद की वृद्धि दर के अनुमान को घटाकर 7.5 प्रतिशत किए जाने से वैश्विक बाजारों में गिरावट आई।

सेंसेक्स के 30 में से पांच शेयरों टाटा मोटर्स (2.09 फीसदी), विप्रो (1.38 फीसदी), आईटीसी (1.17 फीसदी), ओएनजीसी (0.89 फीसदी) और सिप्ला (0.13 फीसदी) में तेजी रही।

सेंसेक्स में गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे डीएलएफ (5.44 फीसदी), हिंडाल्को इंडस्ट्रीज (5.35 फीसदी), गेल इंडिया (4.88 फीसदी), जिंदल स्टील (3.99 फीसदी) और आईसीआईसीआई बैंक (3.88 फीसदी)।

इसी तरह, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक निफ्टी 16.85 अंकों की गिरावट के साथ 5,342.55 पर खुला। निफ्टी ने 5,344.50 के ऊपरी और 5,265.70 के निचले स्तर को छुआ।

बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी गिरावट रही। मिडकैप 88.12 अंकों की गिरावट के साथ 6,271.17 पर और स्मॉलकैप 65.39 अंकों की गिरावट के साथ 6,787.70 पर बंद हुआ।

बीएसई के 13 में से सिर्फ एक सेक्टर तेज खपत वाली उपभोक्ता वस्तु (0.26 फीसदी) में तेजी रही। बीएसई में गिरावट वाले सेक्टरों में प्रमुख रहे रियल्टी (3.26 फीसदी), धातु (3.06 फीसदी), बैंकिंग (2.62 फीसदी), पूंजीगत वस्तु (2.47 फीसदी) और उपभोक्ता टिकाऊ वस्तु (1.78 फीसदी)।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

बीएसई में कारोबार का रुझान नकारात्मक रहा। कुल 986 शेयरों में तेजी और 1844 में गिरावट रही, जबकि 111 शेयरों के भाव में बदलाव नहीं हुआ।