यह ख़बर 08 अप्रैल, 2012 को प्रकाशित हुई थी

नीतिगत मामलों में सरकार पंगु नहीं : प्रणब

खास बातें

  • वित्तमंत्री प्रणब मुखर्जी ने रविवार को कहा कि नीतिगत मामलों में सरकार पंगु नहीं है और केंद्र सरकार ने अनेक कड़े निर्णय किये हैं। इसमें कोल इंडिया से बिजली कंपनियों को ईंधन आपूर्ति के मामले में राष्ट्रपति का निर्देश जारी करना भी शामिल हैं।
मुंबई:

वित्तमंत्री प्रणब मुखर्जी ने रविवार को कहा कि नीतिगत मामलों में सरकार पंगु नहीं है और केंद्र सरकार ने अनेक कड़े निर्णय किये हैं। इसमें कोल इंडिया से बिजली कंपनियों को ईंधन आपूर्ति के मामले में राष्ट्रपति का निर्देश जारी करना भी शामिल हैं।

यूटीवी ब्लूमबर्ग के पुरस्कार समारोह में मुखर्जी ने कहा, 'नीतिगत मामलों में सरकार को लकवा मारने जैसी स्थिति नहीं है। मैं यह स्पष्ट करना चाहूंगा कि बड़ी संख्या में अहम निर्णय किये गये हैं।' उन्होंने कहा कि हाल ही में सार्वजनिक क्षेत्र की कोल इंडिया को बिजली कंपनियों को कोयले की आपूर्ति के लिये समझौता करने के वास्ते राष्ट्रपति का निर्देश जारी किया गया। वित्त मंत्री ने कहा कि इसके अलावा विनिर्माण नीति का मामला भी है। ये सब उदाहरण हैं।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

उन्होंने कहा कि सरकार पोषक आधारित उर्वरक नीति भी लायी है। नीति की घोषणा, उसका क्रियान्वयन तथा नीति के नतीजे आने में समय लगता है लेकिन यह कहना कि नीतिगत मामलों में सरकार पंगु हो गयी है, कहना सरासर गलत है।