खास बातें
- प्रणब मुखर्जी ने कहा कि कृषि क्षेत्र के लिए ऋण आबंटन चालू वित्त वर्ष में 3.75 लाख करोड़ रुपये का तय लक्ष्य पार कर जाने की संभावना है।
नई दिल्ली: वित्तमंत्री प्रणब मुखर्जी ने शनिवार को कहा कि कृषि क्षेत्र के लिए ऋण आबंटन चालू वित्त वर्ष में 3.75 लाख करोड़ रुपये का तय लक्ष्य पार कर जाने की संभावना है। कारपोरेशन बैंक की 106वीं वषर्गांठ के मौके पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान मुखर्जी ने कहा, कृषि क्षेत्र केलिए ऋण आबंटन, विशेषकर खेती के लिए अल्पकालिक ऋण आबंटन काफी बढ रहा है। उन्होंने कहा, वर्ष 2010-11 के लिए मैंने 3,75,000 करोड़ रुपये का लक्ष्य रखा है और मुझे पूरा भरोसा है कि यह इस लक्ष्य को पार कर जाएगा क्योंकि दिसंबर के अंत तक हम पहले ही तीन लाख करोड़ रुपये का स्तर छू चुके हैं। पिछले अनुभवों का हवाला देते हुए वित्त मंत्री ने कहा, जब हम मई, 2004 में आए तो हमने तीन साल के भीतर अल्पकालिक कृषि ऋण को दोगुना करने की इच्छा जताई। उस समय अल्पकालिक ऋण का कुल आकार 86,000 करोड़ रुपये था। हमने इसे दो साल में पूरा कर लिया। उन्होंने कहा कि 2009.10 के लिए अल्पकालिक ऋण का लक्ष्य 3,25,000 करोड़ रुपये का था जो बढ़कर 3,91,000 करोड़ रुपये पहुंच गया था। सरकार ने 2011.12 के लिए 4.75 लाख करोड़ रुपये का लक्ष्य तय किया है।