यह ख़बर 27 जून, 2014 को प्रकाशित हुई थी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गेल पाइपलाइन हादसे पर शोक व्यक्त किया

नई दिल्ली:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आंध्र प्रदेश में भारतीय गैस प्राधिकरण लिमिटेड (गेल) की पाइपलाइन में आग लगने से मारे गए लोगों के परिजनों के प्रति संवदेना व्यक्त की और उन्हें प्रधानमंत्री राहत कोष से दो-दो लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की।

प्रधानमंत्री ने पेट्रोलियम मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान, कैबिनेट सचिव अजित कुमार सेठ और गेल के प्रमुख बीसी त्रिपाठी से भी बात की और उन्हें घटनास्थल पर तत्काल राहत सुनिश्चित करने को कहा।

मोदी ने कहा, आंध्र प्रदेश में गेल पाइपलाइन में जान गंवाने वाले लोगों के परिवारों के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं। घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं। प्रधानमंत्री कार्यालय ने एक बयान में कहा कि प्रधानमंत्री राहत कोष के अलावा पेट्रोलियम मंत्रालय और गेल ने भी राहत सहायता की घोषणा की है।

मोदी ने साथ ही हादसे में गंभीर रूप से घायल हुए लोगों के लिए भी 50-50 हजार रुपये की अनुग्रह राशि की घोषणा की।

आंध्र प्रदेश के पूर्वी गोदावरी जिले में गेल की एक गैस पाइपलाइन में विस्फोट होने के बाद आग लगने से 14 लोग मारे गए और सात अन्य घायल हो गए।

पूर्वी गोदावरी जिले की जिलाधिकारी नीतू कुमारी प्रसाद ने कहा कि दुर्घटना अमलापुरम मंडल के नगरम गांव में हुई।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

उन्होंने साथ ही कहा कि हादसे में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को पास के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है।