यह ख़बर 21 मई, 2013 को प्रकाशित हुई थी

यौन उत्पीड़न के आरोप के बाद आईगेट ने सीईओ फणीस मूर्ति को निकाला

खास बातें

  • सूचना प्रौद्योगिकी प्रदाता कंपनी आइगेट कार्पोरेशन ने मंगलवार को अपने अध्यक्ष और मुख्य कार्यकारी फणीश मूर्ति को कथित यौन उत्पीड़न के आरोप में बर्खास्त कर दिया। वहीं, मूर्ति ने कहा है कि उनपर यह आरोप बेबुनियाद हैं और वह इसका जमकर विरोध करेंगे।
नई दिल्ली:

सूचना प्रौद्योगिकी प्रदाता कंपनी आइगेट कार्पोरेशन ने मंगलवार को अपने अध्यक्ष और मुख्य कार्यकारी फणीश मूर्ति को कथित यौन उत्पीड़न के आरोप में बर्खास्त कर दिया। वहीं, मूर्ति ने कहा है कि उनपर यह आरोप बेबुनियाद हैं और वह इसका जमकर विरोध करेंगे।

फणीस को इससे पहले इन्फोसिस से इसी आरोप में बर्खास्त कर दिया गया था।

आइगेट ने एक बयान में कहा ‘‘निदेशक मंडल ने बाहर के कानूनी सलाहकार की जांच और मूर्ति के एक कनिष्ठ कर्मचारी के साथ सम्बंध व यौन उत्पीड़न के आरोप से जुड़े परिस्थितिजन्य साक्ष्यों के आधार पर यह फैसला किया।’’

बयान के मुताबिक फिलहाल चल रही जांच से यह पता लगा है कि मूर्ति द्वारा इस संबंध के बारे में नहीं बताने से आइगेट की नीति और मूर्ति के नियुक्ति अनुबंध का उल्लंघन हुआ है।

इस बीच निदेशक मंडल ने जेरहार्ड वाजिंगर को अंतरिम अध्यक्ष और मुख्य कार्यकारी नियुक्त किया है। ये बदलाव तुरंत प्रभाव से किए गए हैं।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

(इनपुट भाषा से भी)