पेट्रोल 3.02 रुपये हुआ सस्ता, डीजल में 1.47 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी

पेट्रोल 3.02 रुपये हुआ सस्ता, डीजल में 1.47 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी

प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर

नई दिल्ली:

आम बजट के दिन पेट्रोल कंपनियों की तरफ से भी आम आदमी के लिए खट्टी-मीठी खबर आई। एक ओर जहां पेट्रोल की कीमतों में 3 रुपये 2 पैसे प्रति लीटर की कमी की गई तो दूसरी ओर डीजल 1 रुपये 47 पैसे प्रति लीटर महंगा हो गया। नई दरें आज आधी रात से लागू होंगी।

सोमवार मध्यरात्रि से दिल्ली में पेट्रोल का दाम 59.63 रुपये लीटर से घटकर 56.61 रुपये लीटर पर आ जाएगा। वहीं डीजल का दाम 44.96 रुपये से 46.43 रुपये लीटर हो जाएगा। इंडियन ऑयल कारपोरेशन ने यह जानकारी दी।

इससे पहले 17 फरवरी को पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव किया गया था। अंतरराष्ट्रीय बाजार में नरमी के रुख के बीच पेट्रोल की कीमत में यह लगातार सातवीं कटौती है। लेकिन डीजल की कीमतों में 17 फरवरी के बाद यह लगातार दूसरी बढ़ोतरी है।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

17 फरवरी को अंतरराष्ट्रीय बाजार के रुझानों के अनुकूल पेट्रोल के दाम 32 पैसे प्रति लीटर कम किए गए थे जबकि डीजल 28 पैसे प्रति लीटर महंगा हो गया था।