Fuel Price Today : एक हफ्ते से पेट्रोल-डीजल के दामों में राहत, लेकिन आज फिर बढ़ गया CNG का रेट

Petrol-Diesel Price, CNG Price Hike : बुधवार को सरकारी तेल कंपनियों ने दोनों ईंधनों के दाम में कोई संशोधन नहीं किया है. आखिरी संशोधन 6 अप्रैल को हुआ था. हालांकि, गैस कंपनियों ने जरूर सीएनजी के दाम फिर से बढ़ा दिए हैं. कच्चे तेल के दामों में भी तेजी आई है

Fuel Price Today : एक हफ्ते से पेट्रोल-डीजल के दामों में राहत, लेकिन आज फिर बढ़ गया CNG का रेट

Fuel Price : पेट्रोल-डीजल के दामों में राहत लेकिन, मुंबई में सीएनजी और महंगी हुई. (प्रतीकात्मक तस्वीर)

नई दिल्ली:

देश में पिछले एक हफ्ते से पेट्रोल-डीजल के दामों में कोई बदलाव नहीं हुआ है. बुधवार यानी 13 अप्रैल, 2022 को सरकारी तेल कंपनियों ने दोनों ईंधनों के दाम में कोई संशोधन नहीं किया है. आखिरी संशोधन 6 अप्रैल को हुआ था. हालांकि, गैस कंपनियों ने जरूर सीएनजी के दाम फिर से बढ़ा दिए हैं. कच्चे तेल के दामों में भी तेजी आई है. रूस पर संभावित प्रतिबंधों के बीच ब्रेंट क्रूड के दामों में तेजी दर्ज की जा रही है. बुधवार की सुबह ब्रेंट क्रूड फ्यूचर 0.38% की तेजी के साथ 105.09 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंचा था. वहीं, यूएस वेस्ट टेक्सस इंटरमीडिएट की कीमत में 0.55% की तेजी आई और यह 101.12 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया

मुंबई में फिर महंगा हो गए सीएनजी-पीएनजी

मुंबई में महानगर गैस लिमिटेड ने बुधवार को सीएनजी और पीएनजी के दामों में बड़ी बढ़ोतरी की है. आज मुंबई में सीएनजी 5 रुपये प्रति किलो और पीएनजी 4.50 रुपये प्रति घन मीटर महंगी कर दी गई है. आज आधी रात से ये कीमतें लागू हो गई हैं. अब यहां सीएनजी 72 रुपये और पीएनजी 45.50 रुपये के रेट पर बिक रही है. मुंबई में एक हफ्ते में ही सीएनजी 12 रुपये महंगी हो गई है. 6 अप्रैल को भी दाम 7 रुपये तक बढ़ा दिए गए थे. वहीं, पीएनजी एक हफ्ते में 9.50 रुपये महंगी हो गई है. 6 अप्रैल को 5 रुपये तक कीमत बढ़ाई गई थी.

बड़े शहरों में पेट्रोल-डीजल के दाम

शहरपेट्रोलडीज़ल
दिल्ली105.4196.67
कोलकाता115.1299.83
मुंबई120.51104.77
चेन्नई110.85100.85
स्रोत : इंडियन ऑयल

चेक कर लीजिए अपने शहर में तेल के दाम

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

देश में अंतरराष्ट्रीय कच्चा तेल बाजार के दामों के मुताबिक हर रोज ईंधन तेल के घरेलू दाम संशोधित होते हैं. ये नए दाम हर रोज सुबह 6 बजे लागू हो जाते हैं. आप घर बैठे भी ईंधन की कीमत का पता कर सकते हैं. घर बैठे तेल की कीमत पता करने के लिए आपको इंडियन ऑयल मैसेज सेवा के तहत मोबाइल नंबर 9224992249 पर SMS भेजना होगा. आपका मैसेज होगा 'RSP-पेट्रोल पंप का कोड'. ये कोड आपको इंडियन ऑयल की साइट पर मिल जाएगी.