Paytm Share : पेटीएम के शेयर दूसरे दिन भी धड़ाम, IPO प्राइस से 30% तक गिर चुकी है कीमत

Paytm Share Price : पेटीएम के शेयरों की ट्रेडिंग का दूसरा दिन था और कंपनी के शेयर 17.97 फीसदी तक गिर गए. यहां तक कि कंपनी दो ही दिन में अपने IPO प्राइस से 30 फीसदी नीचे गिर गई है.

Paytm Share : पेटीएम के शेयर दूसरे दिन भी धड़ाम, IPO प्राइस से 30% तक गिर चुकी है कीमत

Paytm के शेयरों में लगातार दूसरे दिन भी गिरावट. (प्रतीकात्मक तस्वीर)

नई दिल्ली:

शीर्ष की डिजिटल पेमेंट कंपनी Paytm शेयर बाजार में लगातार बुरा वक्त देख रही है. पिछले हफ्ते कंपनी देश के दोनों स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्ट हुई थी और तभी से उसके स्टॉक का बुरा वक्त शुरू हो गया. आज सोमवार को यानी 22 नवंबर, 2021 को कंपनी के शेयरों की ट्रेडिंग का दूसरा दिन था और कंपनी के शेयर 17.97 फीसदी तक गिर गए. यहां तक कि कंपनी दो ही दिन में अपने IPO प्राइस से 30 फीसदी नीचे गिर गई है. यानी कि कंपनी ने जिस प्राइस बैंड पर अपना IPO (initial public offering) सब्सक्रिप्शन के लिए खोला था, उस प्राइस से अब तक शेयर में 30 फीसदी की गिरावट आ गई है.

बता दें कि पेटीएम देश का अब तक का सबसे बड़ा आईपीओ लेकर आया था, लेकिन गुरुवार को हुई इसकी लिस्टिंग के बाद इसका मार्केट डेब्यू भी उतना ही खराब रहा. पहले ही दिन कंपनी के शेयर 28 फीसदी गिर गए थे.

दोपहर 1.53 बजे कंपनी के शेयर 12.62% या 197.05 रुपये गिरकर 1,362.95 रुपये प्रति शेयर की दर से ट्रेड कर रहे थे. आज शेयर प्राइस 12.30 पर 1,281 के इंट्राडे लो यानी दिन के सबसे निचले स्तर पर चले गए थे. 

मार्केट विश्लेषकों ने कहा है कि पेटीएम शेयर मार्केट में इतनी कमजोरी इसलिए देख रहा है क्योंकि इसकी मार्केट वैल्यूएशन काफी ज्यादा है. बहुत से बाजार भागीदार स्टॉक के परफॉर्मेंस के पीछे इस वजह को भी मान रहे हैं कि पिछले कुछ वक्त में ऐसे कई IPOs आए थे, जिन कंपनियों का वैल्युएशन बहुत ज्यादा था और ऐसी कंपनियों से निवेशकों का मोहभंग हो गया था.

ये भी पढ़ें : Paytm के शेयर मार्केट में एंट्री पर छलक पड़े फाउंडर विजय शेखर शर्मा के आंसू, ऐसे शुरू की थी कंपनी

बता दें कि Paytm देश का अब तक का सबसे बड़ा 18,300 करोड़ का आईपीओ लेकर आया था. 10 नवंबर को कंपनी का आईपीओ बंद हुआ था, जिसके बाद आज शेयर मार्केट में इसका ट्रेडिंग डेब्यू हुआ है. पेटीएम के आईपीओ को बिडिंग प्रोसेस के खत्म होने तक 1.89 गुना तक सब्सक्राइब किया गया था. कंपनी ने अपने शेयरों का प्राइस बैंड 2,080 से 2,150 रुपये प्रति शेयर रखा था. 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

Video : एक समय पर, मैंने Paytm का 40 प्रतिशत 8 लाख रुपये में बेचा - संस्थापक विजय शेखर शर्मा