खास बातें
- पाकिस्तान ने पेट्रोलियम ईंधन के आयात की इच्छा जाहिर कर दी है लेकिन वह भारत से अपनी जरूरत का 10 फीसदी तेल ही आयात करना चाहता है।
इस्लामाबाद: पाकिस्तान ने पेट्रोलियम ईंधन के आयात की इच्छा जाहिर कर दी है, पर वह अभी भरोसा जमने तक इस मामले में भारत पर ज्यादा निर्भर होने के बजाय फिलहाल अपनी कुल जरूरत का 5-10 फीसदी तेल ही भारत से आयात करना चाहता है।
पाकिस्तान सरकार के एक सरकारी अधिकारी ने ‘डॉन’ अखबार से कहा कि शुरुआती चरण में भारत से वार्षिक 1.5 अरब डॉलर से अधिक ईंधन नहीं लिया जाएगा। पाकिस्तान सालाना करीब 14.5 अरब डॉलर मूल्य का ईंधन आयात करता है। दोनों देश पेट्रोलियम उत्पादों के व्यापार पर चर्चा कर रहे हैं, जिसमें भारत से तरलीकृत प्राकृतिक गैस का आयात शामिल है।
अधिकारी ने कहा ‘‘ भारत से शुरूआत में कुल जरूरत के पांच से 10 फीसद के बराबर आयात करने का प्रस्ताव है क्योंकि हमें तेल आपूर्ति सुरक्षा और निर्भरता मामले पर सतर्क और चौकस रहना है।’’ अखबार में इस अधिकारी का नाम नहीं बताया गया है।