
एक ज़माना था, जब कर्ज़ लेना शान के खिलाफ समझा जाता था, लेकिन आज के दौर में कर्ज़, यानि लोन लेना बिल्कुल आम बात हो गई है। लोग घर के लिए, कार के लिए और दूसरी प्रॉपर्टी के लिए लोन ले रहे हैं। अब तो देश-विदेश में पढ़ाई के लिए एजुकेशन लोन का चलन भी धड़ल्ले से बढ़ा है। प्राइवेट से लेकर सरकारी बैंक तरह-तरह के ऑफरों के जरिये ग्राहकों को लुभाने की कोशिश भी करते हैं। ऐसे में सवाल यह है कि लोन लेते समय हमें किन बातों का ध्यान रखना चाहिए, क्या-क्या सावधानियां बरतनी चाहिए। हमारे कार्यक्रम 'पैसा वसूल' में लोन से जुड़े ज़रूरी टिप्स देने आए 'अपनापैसा.कॉम' के सीईओ हर्ष रूंगटा, सो, पढ़ते हैं उनकी दी हुई कुछ टिप्स...
-----------------------------------
----- देखें वीडियो -----
-----------------------------------
लोन लेने से पहले रखें ध्यान
-
तय करें कि लोन लेना कितना ज़रूरी है
-
आमदनी बढ़ाने या बेहतर जीवनशैली के लिए लोन सही
-
अपनी जेब और ज़रूरत के मुताबिक ही घर या कार चुनें
-
अपनी मौजूदा और भविष्य की आमदमी का खयाल रखें
-
लोन इतना न लें कि आपको चुकाने में दिक्कत हो
-
EMI आपकी सैलरी या आमदनी के 40% से ज़्यादा न हो
-
भावी करियर को ध्यान में रखकर ही एजुकेशन लोन लें
होम लोन के लिए ज़रूरी टिप्स
-
पहले प्रॉपर्टी तय करें, फिर लोन की कोशिश करें
-
घर का चयन अपनी आमदनी के हिसाब से करें
-
लोन एजेंट के कहने पर न चलें, खुद पड़ताल करें
-
बैंकों के लोन रेट की तुलना ज़रूर करें
-
होम लोन उसी बैंक से लें, जो सस्ता लोन दे
-
लोन से पहले प्रोसेसिंग फीस की भी पड़ताल करें
कार लोन के लिए ज़रूरी टिप्स
-
अपनी ज़रूरत और आमदनी के हिसाब से कार चुनें
-
आमदनी बढ़ाने के लिए गाड़ी लेना सही
-
कार और उसके लिए लोन की डील अलग-अलग करें
-
कार की कीमत फाइनल करने के बाद ही लोन की बात करें
लोन लेने के बाद क्या करें...?
-
लोन लेने के बाद अपने खर्चों पर काबू रखें
-
कुछ पैसा हो तो बेहतर निवेश की कोशिश करें
-
बेहतर निवेश का विकल्प न हो तो लोन अकाउंट में डाल दें
-
जितनी जल्दी लोन से छुटकारा मिले, अच्छा
-
बिना पेनल्टी समय से पहले लोन चुका सकते हैं