इस सेक्टर में आने वाली हैं एक करोड़ नौकरियां, क्या आप हैं तैयार?

इस सेक्टर में आने वाली हैं एक करोड़ नौकरियां, क्या आप हैं तैयार?

प्रतीकात्मक तस्वीर

नई दिल्ली:

भारत में तेजी से बढ़ते लॉजिस्टिक्स सेक्टर को आने वाले दिनों में एक करोड़ से ज्यादा लोगों की जरूरत होगी। राष्ट्रीय कौशल विकास निगम (एनएसडीसी) की रिपोर्ट बताती है कि साल 2022 तक इस क्षेत्र एक करोड़ 17 लाख अतिरिक्त कार्यबल की जरूरत होगी।

इस रिपोर्ट में बताया गया है कि फिलहाल 16.74 मिलियन से अधिक कर्मचारियों वाले लॉजिस्टिक्स, परिवहन, भंडारण और पैकेजिंग क्षेत्र में साल 2022 आने तक कुल 28.4 मिलियन लोगों को रोजगार मिलेगा।

एनएसडीसी की रिपोर्ट कहती है, 'तेज़ी से बढ़ते ई-कॉमर्स क्षेत्र, ग्राहकों की आमदनी में इजाफा, डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर और भंडारण के क्षेत्र में सौ फीसदी एफडीआई की वजह से लॉजिस्टिक्स क्षेत्र में तेजी से विकास की उम्मीद है। इस रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि ऑउटसोर्शड लॉजिस्टिक्स गतिविधि फिलहाल 52 फीसदी की दर से बढ़ रही है।

इस रिपोर्ट में मुंबई, कोलकाता, हैदराबाद, अहमदाबाद, बेंगलुरु, सूरत और इंदौर में लॉजिस्टिक्स सेक्टर को तेजी से उभारता शहर बताया था।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

इससे पहले केपीएमजी की रिपोर्ट में कहा गया था कि उत्पाद एवं सेवा कर (जीएसटी) बिल के आने से लॉजिस्टिक्स सेक्टर के लिए एक नए युग की शुरुआत होगी और इससे इस क्षेत्र में निवेश अगले स्तर तक पहुंच जाएगा।