यह ख़बर 24 अप्रैल, 2012 को प्रकाशित हुई थी

2जी मामले में चिदम्बरम पर आदेश सुरक्षित

खास बातें

  • 2जी मामले में सर्वोच्च न्यायालय ने जनता पार्टी के अध्यक्ष सुब्रह्मण्यम स्वामी की याचिका पर केंद्रीय गृह मंत्री पी. चिदम्बरम को नोटिस जारी करने के मुद्दे पर अपना आदेश मंगलवार को सुरक्षित कर लिया।
नई दिल्ली:

2जी मामले में सर्वोच्च न्यायालय ने जनता पार्टी के अध्यक्ष सुब्रह्मण्यम स्वामी की याचिका पर केंद्रीय गृह मंत्री पी. चिदम्बरम को नोटिस जारी करने के मुद्दे पर अपना आदेश मंगलवार को सुरक्षित कर लिया। स्वामी ने अपनी याचिका में चिदम्बरम को इस मामले में पूर्व केंद्रीय दूरसंचार मंत्री ए.राजा के साथ सह आरोपी बनाने की मांग की है।

न्यायमूर्ति जीएस सिंघवी और न्यायमूर्ति केएस राधाकृष्णन की पीठ ने सेंटर फॉर पब्लिक इंटरेस्ट लिटिगेशन (सीपीआईएल) की उस याचिका पर भी आदेश सुरक्षित कर लिया, जिसमें 2जी स्पेक्ट्रम के मूल्य निर्धारण में तत्कालीन केंद्रीय वित्त मंत्री के रूप में चिदम्बरम की भूमिका की सीबीआई जांच अदालत की निगरानी में किए जाने की मांग की गई है।

स्वामी ने केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) के विशेष न्यायाधीश ओपी सैनी के उस निर्णय को सर्वोच्च न्यायालय में चुनौती दी है, जिसमें चिदम्बरम को सहआरोपी बनाने की मांग करने वाली स्वामी की याचिका खारिज कर दी गई थी। उन्होंने आरोप लगाया है कि तत्कालीन केंद्रीय वित्त मंत्री के रूप में चिदम्बरम दो फैसलों में सहभागी थे-स्पेक्ट्रम का मूल्य 2008 में 2001 की कीमत पर रखना और दो कम्पनियों की हिस्सेदारी घटाना। ये दो ऐसी गतिविधियां हैं, जिनके लिए राजा को आरोपी बनाया गया है।

सीपीआईएल ने अदालत में अपने तर्क में कहा कि चिदम्बरम ने अपने अधिकारियों के सलाहों को दरकिनार कर दिया, जिन्होंने कहा था कि 2008 में 2जी स्पेक्ट्रम को 2001 की कीमत पर नहीं दिया जा सकता है।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

सीपीआईएल ने कहा कि लाइसेंस शुल्क को 3.5 गुना बढ़ाने की दूरसंचार विभाग की सलाह को भी दरकिनार कर दिया गया।