दिल्ली में रेंट एग्रीमेंट और संपत्ति रजिस्ट्रेशन की ऑनलाइन सुविधा जल्द ही

प्रतीकात्मक चित्र

नई दिल्ली:

दिल्ली संपत्ति रजिस्ट्रेशन, रेंट एग्रीमेंट और पावर ऑफ अटार्नी के लिए ऑनलाइन सुविधा शुरू करने वाला पहला राज्य बन जाएगा।

सरकार के राजस्व विभाग ने सॉफ्टवेयर का प्रायोगिक परीक्षण शुरू किया है और दो से तीन महीने के भीतर परियोजना शुरू हो जाएगी। विभाग के मुताबिक भारत में ऑनलाइन संपत्ति पंजीकरण की सुविधा नहीं है और यह परियोजना शुरू करने वाला दिल्ली पहला राज्य बन जाएगा। परियोजना शुरू होने के बाद लोगों को अपनी संपत्ति के रजिस्ट्रेशन और रेंट एग्रीमेंट के लिए सब रजिस्ट्रार ऑफिस नहीं जाना पड़ेगा।

डिवीजनल आयुक्त अश्विनी कुमार ने बताया, हम एक सॉफ्टवेयर विकसित कर रहे हैं, जिसके जरिये लोग विभाग की बेबसाइट पर जाकर अपनी संपत्तियों का रजिस्ट्रेशन करा सकेंगे। इस परियोजना के तहत रेंट एग्रीमेंट, पावर ऑफ एटार्नी और अन्य दस्तावेजी काम भी होगा। कुमार ने कहा कि संपत्ति खरीदने वाला व्यक्ति विभाग की बेबसाइट पर उपलब्ध फॉर्म भरकर विक्रेता की जानकारी सहित सभी विवरण जमा कर सकता है।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

उन्होंने कहा कि इस परियोजना के तहत खरीदारों को रजिस्ट्रेशन फीस ऑनलाइन अदा करने की भी सुविधा दी जाएगी। घर या कार्यालय से स्टांप ड्यूटी जमा करने की सुविधा मिलेगी। फॉर्म जमा करने के बाद खरीदार भविष्य के लिए बिक्री का प्रिंट आउट निकाल सकते हैं।