खास बातें
- अमेरिका में कमजोर आर्थिक वृद्धि के आंकड़े तथा यूरोप में ऋण संकट की चिंता के कारण कच्चे तेल की कीमत में कमी दर्ज की गई है।
सिंगापुर: अमेरिका में कमजोर आर्थिक वृद्धि के आंकड़े तथा यूरोप में ऋण संकट की चिंता के कारण कच्चे तेल की कीमत में कमी दर्ज की गई है। न्यूयॉर्क का मुख्य अनुबंध लाइट स्वीट क्रूड का भाव जनवरी डिलीवरी के लिए 53 सेंट गिरकर 97.48 डॉलर रहा। इसी प्रकार, ब्रेंट नार्थ सी क्रूड की कीमत जनवरी महीने की डिलीवरी के लिये 26 सेंट्स गिरकर 108.77 डॉलर रही। बार्कले कैपिटल की रिपोर्ट के अनुसार अमेरिका तथा यूरोप की आर्थिक स्थिति की चिंता के कारण कच्चे तेल का भाव नीचे आया है। अमेरिकी वाणिज्यि विभाग ने तीसरी तिमाही में आर्थिक वृद्धि दर के अनुमान को 2.5 प्रतिशत से कम कर 2.0 प्रतिशत कर दिया। इसका असर कच्चे तेल के भाव पर पड़ा क्योंकि अमेरिका दुनिया में तेल का सबसे बड़ा उपभोक्ता देश है। बार्कले की रिपोर्ट के अनुसार इसके अलावा यूरो क्षेत्र में रिण संकट को लेकर भी कारोबारी चिंतित हैं।