कंप्यूटर, लैपटॉप आयातकों को लाइसेंस देने के लिए वस्तुनिष्ठ मानदंड बनाने चाहिए: जीटीआरआई

सरकार ने तीन अगस्त को कहा था कि इन सामानों के आयात के लिए विदेश व्यापार महानिदेशालय (डीजीएफटी) से लाइसेंस/अनुमति लेनी होगी.

कंप्यूटर, लैपटॉप आयातकों को लाइसेंस देने के लिए वस्तुनिष्ठ मानदंड बनाने चाहिए: जीटीआरआई

प्रतीकात्मक तस्वीर.

नई दिल्ली:

भारत सरकार के लैपटॉप और कंप्यूटर के आयात पर प्रतिबंध लगाने के बाद कारोबार थिंक टैंक जीटीआरआई (GTRI) ने शुक्रवार को कहा कि आयातकों को लाइसेंस देने के लिए सरकार को वस्तुनिष्ठ मानदंडों की घोषणा करनी चाहिए. जीटीआरआई ने कहा कि घरेलू मांग को पूरा करने के लिए ऐसा करना जरूरी है.

सरकार ने तीन अगस्त को कहा था कि इन सामानों के आयात के लिए विदेश व्यापार महानिदेशालय (डीजीएफटी) से लाइसेंस/अनुमति लेनी होगी.

ग्लोबल ट्रेड रिसर्च इनिशिएटिव (Global Trade Research Initiative जीटीआरआई) के सह-संस्थापक अजय श्रीवास्तव ने कहा, ''निजी कम्प्यूटर, लैपटॉप और टैबलेट हमें शिक्षा, व्यवसाय, मनोरंजन और बाकी सूचनाओं से जोड़ते हैं. सरकार को आपूर्ति में कमी और बाजार व्यवधान से बचने के लिए सभी कदम उठाने चाहिए.''

उन्होंने कहा, ''इसका एक तरीका वस्तुनिष्ठ मानदंड की घोषणा करना है, जो लाइसेंस देने का आधार बनेगा.''

पहले भी इसी तरह के मामलों में लाइसेंस देने के लिए पिछले प्रदर्शन जैसे मानदंडों का इस्तेमाल किया गया है.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

उन्होंने कहा कि सरकार इन मानदंडों के आधार पर सभी कंपनियों को अगले साल की वार्षिक आयात पात्रता के बारे में पहले से बता सकती है.