नई दिल्ली: दिग्गज उद्योगपति रतन टाटा ने टैक्सी-बुलाने की ऑनलाइन सेवा दे रही फर्म ओला में हिस्सेदारी खरीदी है।
ओला ने हालांकि यह खुलासा नहीं किया कि टाटा ने कंपनी में कितना निवेश किया। कंपनी ने कहा कि टाटा ने अपनी निजी क्षमता में निवेश किया है।
टाटा संस के मानद चेयरमैन रतन टाटा ने इससे पहले स्नैपडील और चीन की हैंडसेट विनिर्माता Xiaomi में निवेश किया था।