बैंकों में अब दूसरे और चौथे शनिवार को होगी छुट्टी

प्रतीकात्मक तस्वीर

नई दिल्ली:

बैंक के लाखों कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर है। सरकार ने बैंक कर्मचारियों की लंबे समय से दूसरे और चौथे शनिवार को अवकाश घोषित करने की मांग को मंजूर कर लिया है।

ऑल इंडिया बैंक इंप्लायज एसोसिएशन (एआईबीईए) के महासचिव सी एच वेंकटचलम ने कहा, 'शनिवार को अवकाश के बारे में अधिसूचना आ गई है।'

फिलहाल सार्वजनिक क्षेत्र एवं निजी क्षेत्र के बैंकों में शनिवार को आधे दिन काम होता है। उन्होंने कहा, 'यह स्वागत योग्य कदम है। इससे कर्मचारियों के लिए बड़ी राहत होगी और मुझे उम्मीद है कि इससे कर्मचारियों की उत्पादकता सुधरेगी।'

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

आपको बता दें कि अगर महीने में पांच शनिवार होंगे, तो बैंक सिर्फ दूसरे और चौथे शनिवार को ही बंद होंगे।