यह ख़बर 30 मई, 2013 को प्रकाशित हुई थी

फेसबुक आईपीओ में एक करोड़ डॉलर का जुर्माना चुकाएगा नैसदेक

खास बातें

  • अमेरिकी स्टॉक एक्सचेंज नैसदेक ने पिछले साल मई में फेसबुक द्वारा जारी किए गए इंनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (आईपीओ) में सुरक्षा नियमों के उल्लंघन के लिए एक करोड़ डॉलर का हर्जाना चुकाने पर सहमति जताई है।
वाशिंगटन:

अमेरिकी स्टॉक एक्सचेंज नैसदेक ने पिछले साल मई में फेसबुक द्वारा जारी किए गए इंनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (आईपीओ) में सुरक्षा नियमों के उल्लंघन के लिए एक करोड़ डॉलर का हर्जाना चुकाने पर सहमति जताई है।

सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज कमीशन (एसईसी) ने बुधवार को एक बयान जारी कर कहा कि अमेरिकी स्टॉक एक्सचेंज नैसदेक ने मई 2012 में फेसबुक आईपीओ के दौरान खराब व्यवस्था एवं निर्णय-क्षमता का परिचय दिया।

यह सुनिश्चित करना स्टॉक एक्सचेंज की जवाबदेही होती है कि आईपीओ को बाजार में लाने में किसी तरह की बाधा उत्पन्न न हो। फेसबुक आईपीओ को लेकर निवेशकों की व्यापक भागीदारी के अनुमान के बावजूद नैसदेक की प्रणाली में डिजाइन सम्बंधी खामियां थीं, जिसके कारण आईपीओ खरीदने तथा बेचने के आदेश में बाधा उत्पन्न हुई।

नैसदेक के नेतृत्व ने समस्या को समझे बगैर खरीद-बिक्री शुरू की, जिसके कारण कई नियमों का उल्लंघन हुआ। समस्या के कारण फेसबुक के 30,000 से अधिक ऑर्डर करीब दो घंटे तक नैसदेक के सिस्टम में ही फंसे रहे, जबकि इनका त्वरित निष्पादन कर दिया जाना चाहिए था या इन्हें रद्द कर दिया जाना चाहिए था।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

फेसबुक आईपीओ से जुड़ीं वाल स्ट्रीट कंपनियों का कहना है कि नैसदेक की प्रणाली में डिजाइन सम्बंधी खामियों के कारण करीब 50 करोड़ डॉलर का नुकसान हुआ।