ADVERTISEMENT

फेसबुक आईपीओ में एक करोड़ डॉलर का जुर्माना चुकाएगा नैसदेक

अमेरिकी स्टॉक एक्सचेंज नैसदेक ने पिछले साल मई में फेसबुक द्वारा जारी किए गए इंनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (आईपीओ) में सुरक्षा नियमों के उल्लंघन के लिए एक करोड़ डॉलर का हर्जाना चुकाने पर सहमति जताई है।
NDTV Profit हिंदीNDTV Profit Desk
NDTV Profit हिंदी09:35 PM IST, 30 May 2013NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

अमेरिकी स्टॉक एक्सचेंज नैसदेक ने पिछले साल मई में फेसबुक द्वारा जारी किए गए इंनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (आईपीओ) में सुरक्षा नियमों के उल्लंघन के लिए एक करोड़ डॉलर का हर्जाना चुकाने पर सहमति जताई है।

सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज कमीशन (एसईसी) ने बुधवार को एक बयान जारी कर कहा कि अमेरिकी स्टॉक एक्सचेंज नैसदेक ने मई 2012 में फेसबुक आईपीओ के दौरान खराब व्यवस्था एवं निर्णय-क्षमता का परिचय दिया।

यह सुनिश्चित करना स्टॉक एक्सचेंज की जवाबदेही होती है कि आईपीओ को बाजार में लाने में किसी तरह की बाधा उत्पन्न न हो। फेसबुक आईपीओ को लेकर निवेशकों की व्यापक भागीदारी के अनुमान के बावजूद नैसदेक की प्रणाली में डिजाइन सम्बंधी खामियां थीं, जिसके कारण आईपीओ खरीदने तथा बेचने के आदेश में बाधा उत्पन्न हुई।

नैसदेक के नेतृत्व ने समस्या को समझे बगैर खरीद-बिक्री शुरू की, जिसके कारण कई नियमों का उल्लंघन हुआ। समस्या के कारण फेसबुक के 30,000 से अधिक ऑर्डर करीब दो घंटे तक नैसदेक के सिस्टम में ही फंसे रहे, जबकि इनका त्वरित निष्पादन कर दिया जाना चाहिए था या इन्हें रद्द कर दिया जाना चाहिए था।

फेसबुक आईपीओ से जुड़ीं वाल स्ट्रीट कंपनियों का कहना है कि नैसदेक की प्रणाली में डिजाइन सम्बंधी खामियों के कारण करीब 50 करोड़ डॉलर का नुकसान हुआ।

NDTV Profit हिंदी
लेखकNDTV Profit Desk
NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT