खास बातें
- मदर डेयरी का फूल क्रीम दूध अब 35 रुपये लीटर के भाव बिकेगा। टोंड, डबल टोंड की कीमत क्रमश: 27 रुपये तथा 24 रुपये लीटर होगी।
New Delhi: राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में मदर डेयरी का दूध 2 रुपये महंगा हो गया है। नई दरें शनिवार से प्रभावी हो गई हैं। इससे पहले अमूल ने दूध के दामों में इतनी ही वृद्धि की थी। मदर डेयरी के बयान के अनुसार उसका फूल क्रीम दूध अब 35 रुपये लीटर के भाव बिकेगा। टोंड, डबल टोंड की कीमत क्रमश: 27 रुपये तथा 24 रुपये लीटर होगी। वेंडिंग मशीन से मिलने वाला दूध 26 रुपये लीटर होगा। कंपनी ने कहा कि खरीद लागत बढ़ने के कारण उसे कीमत में वृद्धि के लिए मजबूर होना पड़ा है। मदर डेयरी ने कहा, दूध की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए कंपनी को ज्यादा खरीद कीमत देनी पड़ रही है। कंपनी ने कहा कि चारा और परिवहन लागत बढ़ने से खरीद कीमत दिसंबर, 2010 से तीव्र गति से बढ़ी है।