यह ख़बर 01 अक्टूबर, 2013 को प्रकाशित हुई थी

नरेंद्र मोदी ने 'ब्रांड भारत' को विश्व में ले जाने को कहा

मोदी भाषण के दौरान

खास बातें

  • भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी ने शीर्ष विज्ञापन गुरूओं, ब्रांड रणनीतिकारों और प्रबंधकों से ‘ब्रांड भारत’ को विश्व में ले जाने का आग्रह करते हुए आज कहा कि समय की जरूरत प्रभावित करना नहीं प्रेरित करना है।
मुंबई:

भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी ने शीर्ष विज्ञापन गुरूओं, ब्रांड रणनीतिकारों और प्रबंधकों से ‘ब्रांड भारत’ को विश्व में ले जाने का आग्रह करते हुए आज कहा कि समय की जरूरत प्रभावित करना नहीं प्रेरित करना है।

मोदी ने यहां एक वैश्विक विपणन सम्मेलन में कहा, कुछ स्वयं निर्मित समस्याओं के चलते हम ब्रांड भारत को विश्व के सामने पेश करने में असफल रहे हैं। मोदी सम्मेलन के रात्रि भोज सत्र में अतिथि वक्ता थे, जिसका आयोजन इंटरनेशनल एडवर्टाइजिंग एसोसिएशन ने किया था। उन्होंने कहा, भारत को लोगों को केवल प्रभावित करने की बजाय उन्हें प्रेरित करना चाहिए।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com