बिना पैनिक बटन वाले मोबाइल फोनों का 28 फरवरी के बाद भारत में आयात नहीं

बिना पैनिक बटन वाले मोबाइल फोनों का 28 फरवरी के बाद भारत में आयात नहीं

बिना पैनिक बटन वाले मोबाइल फोनों का 28 फरवरी के बाद भारत में आयात नहीं

खास बातें

  • बिना पैनिक बटन (आपातकालीन कॉल बटन) वाले मोबाइल फोन 28 फरवरी तक आयात संभव
  • पहले एक जनवरी तक की समयसीमा थी
  • पैनिक बटन दबाने पर सीधे इमरजेंसी नंबर 112 पर कॉल होगी
नई दिल्ली:

दूरसंचार विभाग ने बिना पैनिक बटन (आपातकालीन कॉल बटन) वाले मोबाइल फोन 28 फरवरी 2017 तक आयात करने की अनुमति दे दी है. पहले ‘सभी फोनों में पैनिक बटन और जीपीएस सुविधा नियम-2016’ के तहत बिना ये सुविधा वाले फोनों को एक जनवरी तक आयात की अनुमति दी गई थी.

विभाग ने आज एक कार्यालय ज्ञापन में कहा कि यह निर्णय किया गया है कि पैनिक बटन या आपातकालीन कॉल बटन की सुविधा नहीं रखने वाले मोबाइल फोनों का आयात 28 फरवरी 2017 तक जारी रहेगा. पहले यह तिथि एक जनवरी 2017 थी.

सरकार ने पिछले महीने अप्रैल में घोषणा की थी कि 1 जनवरी 2017 से देश में बिकने वाले सभी हैंडसेटों में पैनिक बटन होना अनिवार्य होगा. इस आदेश के अनुसार, पैनिक बटन दबाने पर सीधे इमरजेंसी नंबर 112 पर कॉल हो जाएगी.


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com