यह ख़बर 27 जुलाई, 2014 को प्रकाशित हुई थी

न्यूनतम डाउनलोड स्पीड उपभोक्ताओं को देना बनेगा अनिवार्य

नई दिल्ली:

अगर आप अपने मोबाइल की इन्टरनेट की धीमी स्पीड से परेशान हैं, तो आपके लिए अच्छी ख़बर है। ख़बर है कि अब मोबाइल इन्टरनेट सेवा देने वाली टेलिकॉम कंपनियों को प्लान के तहत बताए गई न्यूनतम डाउनलोड स्पीड उपभोक्ताओं को देना अनिवार्य होगा।

टेलिकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया यानि ट्राई ने एक संशोधन करते हुए टेलिकॉम कंपनियों के लिए ये अनिवार्य बनाया है कि उपभोक्ता जितनी देर इन्टरनेट इस्तेमाल करता है, उसके कम से कम 80 फीसदी समय उसे कंपनी की तरफ़ से बताई गई न्यूनतम डाउनलोड स्पीड मिलती रहे।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

टेलिकॉम कंपनियों के लिए ये अनिवार्यता 23 अगस्त से लागू हो जाएगी। दरअसल कई उपभोक्ताओं ने ट्राई से इस बात की शिकायत की थी कि 3G सर्विस लेने के बावजूद उन्हें न्यूनतम डाउनलोड स्पीड 512 केबीपीएस से भी कम मिल रही है।