नई दिल्ली:
जर्मनी की लग्जरी कार कंपनी मर्सिडीज बेंज की बिक्री 2014 की पहली छमाही में 25 फीसदी बढ़कर 4,717 इकाइयों पर पहुंच गई।
कंपनी की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि उसकी बिक्री में फ्लैगशिप एस क्लास सेडान व एमएल क्लास एसयूवी तथा एनजीसी (नई पीढ़ी की कार) पोर्टफोलियो-ए क्लास व बी-क्लास ने प्रमुख योगदान दिया।
मर्सिडीज बेंज इंडिया के प्रबंध निदेशक व मुख्य कार्यकारी अधिकारी इबरहार्ड केर्न ने कहा, पहली छह माह की बिक्री वृद्धि से मर्सिडीज बेंज इंडिया की मजबूत ब्रांड स्थिति का पता चलता है। उन्होंने कहा कि कंपनी चुनौतीपूर्ण बाजार परिस्थितियों के बावजूद बिक्री में बढ़ोतरी दर्ज कर पाई।