शेयर बाजार ग्रीन जोन में बंद हुए (प्रतीकात्मक फोटो)
मुंबई: कारोबारी सप्ताह के पहले दिन शेयर बाजारों में कारोबार ग्रीन जोन पर बंद हुआ. सेंसेक्स 296 अंक तेजी के साथ 29661 के स्तर पर और निफ्टी 99 अंक तेजी के साथ 9217 के स्तर पर बंद हुआ. सेंसेक्स में 0.99 फीसदी की तेजी देखी गई और निफ्टी 1.08 फीसदी की तेजी देखी गई.
आज सुबह स्थिर एशियाई संकेतों के बीच रिलायंस इंडस्ट्रीज के तिमाही परिणामों की घोषणा से पहले निवेशकों की ओर से सकारात्मक खरीद के चलते बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स आज शुरुआती कारोबार में 97 अंक तक चढ़ गया.
तीस कंपनियों के शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 97.06 अंक यानी 0.33 प्रतिशत चढ़कर 29,462.36 अंक पर खुला था. इस तेजी के पीछे अहम वजह रीयल्टी, पूंजीगत सामान, तेल एवं गैस, उर्जा और बैंकों के शेयरों में बढ़त होना है. वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 28.90 अंक यानी 0.32 प्रतिशत चढ़कर 9,148.30 अंक पर खुला था.