अर्थव्यवस्था को आगे बढ़ाने में ‘मेक इन इंडिया’ की महत्वपूर्ण भूमिका

अर्थव्यवस्था को आगे बढ़ाने में ‘मेक इन इंडिया’ की महत्वपूर्ण भूमिका

प्रतीकात्मक फोटो

जयपुर:

भारत सरकार के वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के औद्योगिक नीति एवं संवर्धन विभाग (डीआईपीपी) की संयुक्त सचिव कल्पना अवस्थी ने कहा है कि भारतीय उद्योगों के साथ बड़े स्तर पर वैश्विक अनुबंधों के जरिए भारतीय अर्थव्यवस्था को आगे बढ़ाने में ‘मेक इन इंडिया’ महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।

फरवरी में ‘मेक इन इंडिया’ सप्ताह
बुधवार को यहां ‘मेक इन इंडिया’ पर रोड शो को सम्बोधित करते हुए अवस्थी ने कहा कि डीआईपीपी द्वारा उद्योग मंडल सीआईआई के साथ मिलकर मुंबई में 13 से 18 फरवरी तक ‘मेक इन इंडिया’ सप्ताह मनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था के साथ ‘मेक इन इंडिया’ सप्ताह के दौरान भारत के फोकस क्षेत्रों में डिजाइन, इनोवेशन एवं टिकाऊपन क्षमताओं का प्रदर्शन किया जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ‘मेक इन इंडिया’ सप्ताह का उद्घाटन करेंगे। इस दौरान विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जाएंगी, जिनमें एशिया बिजनेस फोरम, क्षेत्रीय संगोष्ठियां, बी2बी, जी2जी एवं जी2बी बैठकें शामिल हैं।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

राजस्थान में निवेश बढ़ाने के प्रयास
ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टमेंट प्रमोशन के आयुक्त (निवेश एवं एनआरआई), डॉ समित शर्मा ने कहा कि ‘मेक इन इंडिया’ पहल को सफल बनाने में राजस्थान अपनी भूमिका निभाने के लिए प्रतिबद्ध है। राजस्थान में निर्माण क्षेत्र में निवेश आकर्षित करने के लिए राज्य द्वारा अनेक कदम उठाए गए हैं। इनमें निवेश के लिए बनाई गई अनुकूल नीतियां जैसे - राजस्थान निवेश संवर्धन योजना (आरआईपीएस), एमएसएमई नीति, पर्यटन इकाई नीति, सौर नीति, कृषि प्रसंस्करण नीति आदि शामिल हैं।