यह ख़बर 03 जून, 2013 को प्रकाशित हुई थी

महिंद्रा एंड महिंद्रा ट्रैक्टरों की बिक्री 24 प्रतिशत बढ़ी

खास बातें

  • महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड ने आज कहा कि मई, 2013 में उसके ट्रैक्टरों की बिक्री 24.24 प्रतिशत बढ़कर 23,626 इकाइयों की रही। बीते साल की इसी अवधि में कंपनी ने 19,016 ट्रैक्टर बेचे थे।
नई दिल्ली:

महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड ने आज कहा कि मई, 2013 में उसके ट्रैक्टरों की बिक्री 24.24 प्रतिशत बढ़कर 23,626 इकाइयों की रही। बीते साल की इसी अवधि में कंपनी ने 19,016 ट्रैक्टर बेचे थे।

घरेलू बाजार में कंपनी के ट्रैक्टरों की बिक्री 24.70 प्रतिशत बढ़कर 22,471 इकाइयों की रही, जबकि बीते साल मई में घरेलू बाजार में उसने 18,019 ट्रैक्टर बेचे थे।

कंपनी के मासिक निष्पादन पर महिंद्रा एंड महिंद्रा के मुख्य कार्यकारी (ट्रैक्टर एवं कृषि मशीनीकरण) राजेश जेजुरिकर ने कहा कि कंपनी पिछले दो महीनों में सतत वृद्धि दर हासिल कर खुश है।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

उन्होंने कहा, बेहतर मानसून की संभावना से किसानों का मनोबल ऊंचा रहेगा, जिससे कुल कृषि क्षेत्र में तेजी आएगी। कंपनी के ट्रैक्टरों का निर्यात मई, 2013 में 15.84 प्रतिशत बढ़कर 1,155 इकाइयों का रहा जबकि बीते साल मई में कंपनी ने 997 ट्रैक्टरों का निर्यात किया था।