यह ख़बर 15 जुलाई, 2014 को प्रकाशित हुई थी

महाराष्ट्र भर में आधी रात से एस्कॉर्ट शुल्क के खिलाफ ट्रकों का चक्का जाम

मुंबई:

महाराष्ट्र में मंगलवार रात 12 बजे से ट्रकों का चक्का जाम हो जाएगा। ट्रक मालिक राज्य में वसूले जाने वाले एस्कॉर्ट शुल्क का विरोध कर रहे हैं। आंदोलन का आह्वान ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस ने किया है। मंगलवार को उन्होंने राज्य के परिवहन मंत्री से बातचीत की, लेकिन उसका कोई ठोस नतीजा नहीं निकला।

ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस से संबंधित 225 से ज्यादा ट्रक एसोसिएशन यानी, लाखों ट्रक इस आंदोलन में हिस्सा ले रहे हैं। मंगलवार को परिवहन मंत्री मधुकर राव चव्हाण से बातचीत के बाद ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष मलकीत सिंह ने एनडीटीवी से कहा कि सरकार ने हमसे एक महीने का वक्त मांगा वह फिर आश्वासन दे रही है कि एस्कॉर्ट टैक्स को खत्म कर दिया जाएगा, लेकिन हम अपने स्टैंड पर कायम हैं। आधी रात से एसोसिएशन में शामिल 20 लाख से ज्यादा ट्रकों का चक्का जाम हो जाएगा।

दरअसल, महाराष्ट्र में चुंगी सालों पहले खत्म हो चुकी है, बावजूद इसके एस्कॉर्ट शुल्क वसूला जा रहा है। मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण ने भी एस्कॉर्ट खत्म करने का ऐलान किया था, लेकिन शुल्क वसूली खत्म नहीं हुई। बैठक के बाद परिवहन मंत्री मधुकर राव चव्हाण ने एनडीटीवी से कहा कि मुख्यमंत्री ने भी उनसे कहा था हमने आश्वासन दिया है, बावजूद इसके अगर ट्रक मालिक हड़ताल करते हैं तो हम उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेंगे।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

दरअसल, जब महाराष्ट्र में चुंगी वसूली जाता थी उस वक्त जो गाड़ियों बगैर चुंगी भरे नगर निगम की हद पार करती थीं, उनसे एस्कॉर्ट टैक्स वसूला जाता था, जिसे राहदारी भी कहते थे। इससे एक नाके से दूसरे नाके तक सुरक्षा देने के नाम पर वसूला जाता था। सालों पहले चुंगी खत्म हो गई, लेकिन एस्कॉर्ट फीस को अब भी वसूला जा रहा है। ट्रक मालिकों का कहना है कि एस्कॉर्ट फीस के अलावा इसको भरने के नाम पर जो घंटों जाया होते हैं, वह भी उनके लिए बड़ी परेशानी का सबब है।