कोटक बैंक की इकाइयों ने रतनइंडिया पावर में 732 करोड़ रुपये का निवेश किया

बैंक के बयान के मुताबिक, कोटक स्ट्रेटजिक सिचुएशंस इंडिया फंड-2 (केएसएसएफ) 582 करोड़ रुपये और कोटक प्राइवेट क्रेडिट फंड (केपीसीएफ) 150 करोड़ रुपये रतनइंडिया पावर के गैर-परिवर्तनीय ऋणपत्र में निवेश करेंगी.

कोटक बैंक की इकाइयों ने रतनइंडिया पावर में 732 करोड़ रुपये का निवेश किया

कोटक महिंद्रा बैंक.

मुंबई:

कोटक महिंद्रा बैंक ने शुक्रवार को कहा कि उसकी दो इकाइयों ने रतनइंडिया पावर लिमिटेड (आरआईपीएल) को कर्ज भुगतान लागत में मदद करने के लिए उसमें 732 करोड़ रुपये का निवेश किया है. बैंक के बयान के मुताबिक, कोटक स्ट्रेटजिक सिचुएशंस इंडिया फंड-2 (केएसएसएफ) 582 करोड़ रुपये और कोटक प्राइवेट क्रेडिट फंड (केपीसीएफ) 150 करोड़ रुपये रतनइंडिया पावर के गैर-परिवर्तनीय ऋणपत्र में निवेश करेंगी.

बयान के अनुसार, यह निवेश ऋणदाताओं के समूह द्वारा किए जा रहे कुल 1,125 करोड़ रुपये के निवेश का हिस्सा है. इसका इस्तेमाल कर्ज के पुनर्वित्तपोषण के लिए किया जाएगा. मई में एक मीडिया रिपोर्ट में कहा गया था कि रतनइंडिया वित्तपोषण के लिए कोटक महिंद्रा बैंक से बातचीत कर रही है, जिससे कर्ज चुकाने की लागत सात-आठ प्रतिशत तक कम हो सकती है.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com