Click to Expand & Play
खास बातें
- सैलरी न मिलने से नाराज किंगफिशर के पायलटों का एक समूह बीमारी का हवाला देते हुए अचानक छुट्टी पर चला गया। इससे 17 किंगफिशर उड़ानों को रद्द करना पड़ा।
नई दिल्ली: सैलरी न मिलने से नाराज किंगफिशर के पायलटों का एक समूह बीमारी का हवाला देते हुए अचानक छुट्टी पर चला गया। इससे 17 किंगफिशर उड़ानों को रद्द करना पड़ा।
मुंबई के किंगफिशर पायलट बीती रात से विरोध में उतर आए हैं। इन पायलटों को जनवरी महीने की सैलरी अब तक नहीं मिली है। 5 मई को किंगफिशर के मालिक विजय माल्या ने जनवरी महीने का वेतन 9 मई से पहले देने की बात कही थी लेकिन अभी तक ऐसा नहीं हुआ हालांकि गुरुवार को किंगफिशर के कुछ कर्मचारियों और को−पायलटों को वेतन दिया गया। पैसे की कमी की वजह से फिलहाल कंपनी के 110 विमान रोजाना उड़ान भरते हैं जबकि पिछले साल यह संख्या 400 थी।