JP Morgan का कहना है कि घरेलू बॉन्ड मार्केट के विस्तार से जोखिम प्रीमियम कम होने की उम्मीद है.
नई दिल्ली: जेपी मॉर्गन (JP Morgan) ने भारत की रेटिंग को 'न्यूट्रल' से अपग्रेड करके 'ओवरवेट' कर दिया है. रेटिंग में ये अपग्रेड चुनावी साल में पॉजिटिव सेंटीमेंट्स और इमर्जिंग मार्केट्स में सबसे मजबूती के साथ उभरती हुई अर्थव्यवस्था को देखते हुए किया गया है. जेपी मॉर्गन ने निवेशकों से कहा है कि वो किसी भी निकट अवधि में करेक्शन को आम चुनावों में सकारात्मक ऐतिहासिक सीजन को जोड़ने और उसका फायदा उठाने के मौके के रूप में इस्तेमाल करें. जेपी मॉर्गन का कहना है कि घरेलू बॉन्ड मार्केट के विस्तार से जोखिम प्रीमियम कम होने की उम्मीद है.
इन शेयरों को EM मॉडल पोर्टफोलियो में किया शामिल
ब्रोकरेज का कहना है कि विकसित मार्केट इक्विटीज में भारत के पास कंपटीटिव रिस्क-एडजस्टेड रिटर्न है. जेपी मॉर्गन ने अपने इमर्जिंग मार्केट्स (EM) मॉडल पोर्टफोलियो में सन फार्मास्यूटिकल्स, बैंक ऑफ बड़ौदा और हिंदुस्तान यूनिलीवर को शामिल किया है.
मॉर्गन स्टेनली ने भी भारतीय इक्विटी पर किया ओवरवेट रुख
इस महीने की शुरुआत में, मॉर्गन स्टेनली ने भी भारतीय इक्विटी पर अपना ओवरवेट रुख बढ़ाते हुए कहा था कि रिलेटिव ग्रोथ में सुधार हो रहा है. CLSA ने भारत के पोर्टफोलियो आवंटन को MSCI बेंचमार्क से 20% ऊपर बढ़ाने के लिए भारत को अपग्रेड किया है.
नोमुरा ने भारतीय इक्विटी मार्केट को ओवरवेट स्टेटस में किया अपग्रेड
इसके अलावा बीते दिनों नोमुरा ने भारतीय इक्विटी मार्केट को ओवरवेट स्टेटस में अपग्रेड किया था. जे पी मॉर्गन का कहना है कि EM इक्विटी को चुनौतियों का सामना करना पड़ता है क्योंकि अमेरिका में ब्याज दरें लंबे समय से ऊंची हैं और डॉलर की तेजी विकास और दरों पर असर डालती है.