जेएलआर (JLR) ने भारत में अपने इन दो मॉडलों की कीमत 4.08 लाख रुपये तक घटायी

जेएलआर (JLR) ने भारत में अपने इन दो मॉडलों की कीमत 4.08 लाख रुपये तक घटायी

जेएलआर (JLR) ने भारत में अपने इन दो मॉडलों की कीमत 4.08 लाख रुपये तक घटायी (प्रतीकात्मक फोटो)

नई दिल्ली:

टाटा मोटर्स के स्वामित्व वाली जगुआर लैंड रोवर (JLR) ने भारत में अपने दो मॉडलों की कीमत 4.08 लाख रुपये तक घटाई है. कंपनी ने इस खंड में जर्मन कंपनियों को टक्कर देने के लिए संभवत: यह पहल की है.

कंपनी ने डीजल वाली लैंड रोवर डिस्कवरी स्पोर्ट की दिल्ली शोरूम कीमत 4.08 लाख रुपये घटाकर 43.08 लाख रुपये कर दी है जो पहले 47.88 लाख रुपये थी. इसी तरह कंपनी ने रेंज रोवर इवोक्यू की कीमत 3.25 लाख रुपये घटाकर 45.85 लाख रुपये की है. पहले इसकी कीमत 49.10 लाख रुपये थी.

जेएलआर इंडिया के प्रबंध निदेशक रोहित सूरी ने कहा, ‘लैंड रोवर कारों की लोकप्रियता बढ़ रही है और अपने ब्रांड की पहुंच बढ़ाने के लिए हमने अपने कुछ वाहनों की कीमत में संशोधन किया है.’ उन्होंने कहा कि इस कदम से कंपनी अपने वाहनों को और अधिक प्रतिस्पर्धी बना सकेगी.

कंपनी के उक्त दोनों वाहन ऑडी क्यू3 व क्यू 5, मर्सिडीज जीएलसी, जीएलई व बीएमडब्ल्यू एक्स3 जैसे लग्जरी वाहनों की श्रेणी के हैं.


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com