जेट एयरवेज के इन पायलटों को बड़ा झटका, सैलरी में 30% कटौती होगी!

एक पत्र में प्रबंधन ने फस्ट आफिसर्स (जूनियर पायलटों) से अपने वेतन में 30 प्रतिशत कटौती लेने को कहा है.

जेट एयरवेज के इन पायलटों को बड़ा झटका, सैलरी में 30% कटौती होगी!

जेट एयरवेज पायलटों की सैलरी में कटौती करेगा (प्रतीकात्मक फोटो)

खास बातें

  • जेट एयरवेज अपनी आंतरिक दक्षता को बढ़ाने के लिए 30 प्रतिशत की करेगा कटौती
  • कहा :आंतरिक दक्षता को बढ़ाने के प्रयास के तहत यह कदम उठाया गया
  • कहा : इसके लिए खाड़ी क्षेत्र और अन्य बाजारों के घटनाक्रम प्रमुख वजह है
नई दिल्ली:

जेट एयरवेज (Jet Airways) अपनी आंतरिक दक्षता को बढ़ाने के लिए 30 प्रतिशत की कटौती करेगा. जेट एयरवेज ने अपने जूनियर या ट्रेनिंग पायलटों के वेतन में से 30 प्रतिशत की कटौती करने को कहा है. सूत्रों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. सूत्रों ने बताया कि एक पत्र में प्रबंधन ने फस्ट ऑफिसर्स (जूनियर पायलटों) से अपने वेतन में 30 प्रतिशत कटौती लेने को कहा है.

इस बारे में प्रबंधन के साथ अगली बैठक में बातचीत होगी. एयरलाइन ने एक बयान में वेतन कटौती के लिए बाजार घटनाक्रमों वजह बताया है. इसमें खाड़ी क्षेत्र का घटनाक्रम भी है.

यह भी पढ़ें...
फ्लाइट में हुआ बच्चे का जन्म, जेट एयरवेज ने मुफ्त लाइफटाइम हवाई यात्रा की सौगात दी
 
जेट एयरवेज ने कहा कि हमारी नेटवर्क, बेड़े और क्रू के इस्तेमाल की समीक्षा के बाद आंतरिक दक्षता को बढ़ाने के प्रयास के तहत यह कदम उठाया गया है. इसके लिए खाड़ी क्षेत्र और अन्य बाजारों के घटनाक्रम की प्रमुख वजह है.



पिछले ही महीने सुरक्षा उल्लंघनों को नियंत्रित करने के उद्देशय के चलते निजी विमानन कंपनी जेट एयरवेज ने अपने कर्मचारियों को चेतावनी दी कि यदि वह हवाईअड्डों पर उन्हें जाने की अनुमति देने वाले पास का दुरुपयोग करते हुए पाए गए तो उनके खिलाफ अनुशासनहीनता की कार्रवाई की जाएगी.


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com