यह ख़बर 15 अक्टूबर, 2014 को प्रकाशित हुई थी

जनधन दूसरा चरण : बीमा कंपनियों से लघु बीमा उत्पाद को अंतिम रूप देने को कहा गया

मुंबई:

सरकार ने सभी सार्वजनिक बीमा कंपनियों तथा देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी एलआईसी से कहा है कि वे जनधन योजना के दूसरे चरण के खाताधारकों के लिए लघु बीमा उत्पाद तैयार करें। सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना का दूसरा चरण 26 जनवरी से शुरू होना है।

वित्त मंत्रालय में संयुक्त सचिव (बीमा) अनूप वाधवा ने कल राष्ट्रीय राजधानी में लघु बीमा उत्पादों के विकास की प्रगति की समीक्षा की।

हालांकि, निवेशकों से कहा गया था कि वे लघु बीमा उत्पादों की ब्रिकी जनधन योजना के दूसरे चरण के दौरान ही करें, लेकिन उन्होंने छोटी संख्या में इनकी ब्रिकी पहले ही शुरू कर दी।

यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस के चेयरमैन व प्रबंध निदेशक मिलिंद खाराट ने बताया, 'बैठक में वाधवा ने हम सभी से कहा कि जनधन योजना के भाग के रूप में लघु बीमा उत्पादों की औपचारिक ब्रिकी के लिए तैयार रहें।'

बैठक में सभी सार्वजनिक बीमा कंपनयिों के प्रमुख मौजूद थे जबकि न्यू इंडिया की ओर से उसके महाप्रबंधक सनत कुमार व एलआईसी की ओर से प्रबंध निदेशक एसबी मैनाक बैठक में शामिल हुए।

बीमा कंपनियों से कहा गया है कि वे जनधन लाभान्वितों को 15 लघु बीमा उत्पादों की ब्रिकी करें। प्रस्तावित उत्पादों में फसल कवर तथा व्यक्तिगत दुर्घटना कवर शामिल है।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

इस योजना की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 28 अगस्त को की थी। इसमें अब तक 5.5 करोड़ से अधिक खाते खोले जा चुके हैं जबकि बैंकों को जमाओं के रूप में 4000 करोड़ रुपये मिले हैं।