जेके बैंक ने 1,197 करोड़ रुपये का अब तक का सर्वाधिक वार्षिक शुद्ध लाभ दर्ज किया

बैंक के प्रबंध निदेशक और सीईओ बलदेव प्रकाश ने कहा, ''वादे से बेहतर सालाना परिणाम देने का अनुभव शानदार है। इन आंकड़ों के साथ मुझे बैंक की कार्यप्रणाली में बदलाव साफ दिखाई दे रहा है.''

जेके बैंक ने 1,197 करोड़ रुपये का अब तक का सर्वाधिक वार्षिक शुद्ध लाभ दर्ज किया

जम्मू और कश्मीर बैंक का मुनाफा.

नई दिल्ली:

जम्मू एवं कश्मीर बैंक ने वित्त वर्ष 2022-23 में 1,197 करोड़ रुपये का अब तक का सर्वाधिक वार्षिक शुद्ध लाभ दर्ज किया है. बैंक ने बताया कि उसका पूंजी पर्याप्तता अनुपात 15.39 प्रतिशत है, जो एक दशक में सबसे अधिक है. इसके साथ ही एनपीए आठ साल के निचले स्तर 6.04 प्रतिशत पर है.

बैंक ने मार्च 2023 तिमाही में 476 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया, जो अब तक किसी भी तिमाही के मुकाबले सबसे अधिक है.

बैंक के प्रवक्ता ने कहा, ''जम्मू एवं कश्मीर बैंक ने वित्त वर्ष 2022-23 के दौरान 1,197 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया, जो अब तक सर्वाधिक है.''

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

बैंक के प्रबंध निदेशक और सीईओ बलदेव प्रकाश ने कहा, ''वादे से बेहतर सालाना परिणाम देने का अनुभव शानदार है। इन आंकड़ों के साथ मुझे बैंक की कार्यप्रणाली में बदलाव साफ दिखाई दे रहा है.''
 



(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)