Devyani International या दूसरे किसी IPO में किया है निवेश, तो ऐसे करें चेक करें अलॉटमेंट स्टेटस

IPO मार्केट इन दिनों बूम पर है. तो अगर आपने भी इनवेस्ट किया है तो यहां हम आपको IPO अलॉटमेंट स्टेटस चेक करने का सबसे आसान तरीका बता रहे हैं.

Devyani International या दूसरे किसी IPO में किया है निवेश, तो ऐसे करें चेक करें अलॉटमेंट स्टेटस

IPO Allotment Status : इस हफ्ते 4 कंपनियां अपने IPO लेकर आई हैं.

नई दिल्ली:

इनीशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) मार्केट में इन दिनों काफी चहलकदमी देखी जा रही है. इस हफ्ते चार कंपनियों ने अपना IPO पब्लिक के लिए खोला है. Devyani International, Krsnaa Diagnostics, Windlas Biotech और Exxaro Tiles ने  कुल मिलाकर 14 हजार करोड़ से ज्यादा फंड इकट्ठा किया है. मौजूदा वित्तीय वर्ष में कुल 16 कंपनियों ने IPO के जरिए 30,666 करोड़ रुपये इकट्ठा किए हैं.. वहीं साल 2020-21 के पूरे वित्तीय वर्ष में 30 कंपनियों ने IPO के जरिए कुल 31,277 करोड़ रुपये इकट्ठा किए थे.

जाहिर है, IPO मार्केट इन दिनों बूम पर है. तो अगर आपने भी इनवेस्ट किया है तो यहां हम आपको बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज पर IPO अलॉटमेंट स्टेटस चेक करने का तरीका बता रहे हैं.

IPO बाजार में रहेगी खूब हलचल, 80,000 करोड़ रुपये जुटाने की उम्मीद में उतर रही हैं 40 कंपनियां

ऐसे चेक करें IPO अलॉटमेंट

  • IPO अलॉटमेंट स्टेटस चेक करने के लिए सबसे पहले आपको BSE के IPO अलॉटमेंट पेज पर जाना होगा. हम यहां लिंक दे रहे हैं- https://www.bseindia.com/investors/appli_check.aspx 
  • इस पेज पर पहुंचने के बाद 'इक्विटी' ऑप्शन पर क्लिक करिए.
  • ड्रॉप डाउन बॉक्स में आपने जिस कंपनी के IPO के लिए अप्लाई किया है उसे सेलेक्ट करें.
  • आपका जो अक्नॉलेज स्लिप है, उसमें आपको एप्लीकेशन नंबर मिलेगा, उसे यहां डालना होगा.
  • इसके बाद अपना 10 डिजिट का अल्फा न्यूमेरिक PAN नंबर डालें.
  • इसके बाद आपको कैप्चा कोड डालना होगा.
  • फिर सर्च बटन पर क्लिक करें.
  • इसके बाद आपको स्क्रीन पर अलॉटमेंट स्टेटस दिखाई देगा और आप देख सकेंगे कि कंपनी ने आपको कितने शेयर अलॉट किए हैं.
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

मार्केट एक्सपर्ट्स के मुताबिक IPO मार्केट में इस पूरे साल तेजी बनी रह सकती है. इस वित्तीय वर्ष में पिछले साल की अपेक्षा मार्केट काफी ज्यादा सक्रिय है और आने वाले काफी समय तक यह तेजी बनी रहने वाली है. इस साल फिलहाल अभी 40 IPO और 2021-22 में आने वाले हैं और इन 40 IPO से लगभग 70,000 करोड़ रुपये रेज किए जाएंगे.