IPO News : आज खुले तीन बड़ी कंपनियों के आईपीओ. (प्रतीकात्मक तस्वीर)
मुंबई: IPOs Today : आईपीओ यानी इनीशियल पब्लिक ऑफरिंग मार्केट (IPO Market) में आजकल खूब हलचल है. घरेलू शेयर बाजारों में जबरदस्त तेजी के बीच लगातार कई कंपनियां अपना आईपीओ ला रही हैं या फिर शेयर बाजार नियामक संस्था SEBI के पास अपने दस्तावेज जमा करा रही हैं. इस बीच आज यानी बुधवार को तीन कंपनियों के आईपीओ खुले हैं. कृष्णा डायग्नोस्टिक्स (Krsnaa Diagnostics IPO), देवयानी इंटरनेशनल (Devyani International IPO) और विंडलास बायोटेक (Windlas Biotech IPO) के आईपीओ आज से खुल गए हैं. सबसे ज्यादा चर्चा देवयानी इंटरनेशनल की है. यही कंपनी भारत में KFC और Pizza Hut जैसे फूडचेन आउटलेट्स का ऑपरेशन देखती है.
आइए देखते हैं ये कंपनियां किस प्राइस बैंड पर आईपीओ ला रही हैं और कबतक आपके पास इन्हें खरीदने का मौका है-
Krsnaa Diagnostics IPO
कृष्णा डायग्नोस्टिक्स 1,213 करोड़ रुपये का आईपीओ ले आया है. इसके लिए कीमत 933-954 रुपये प्रति शेयर तय हुई है. कंपनी का तीन दिवसीय आईपीओ चार अगस्त को खुलेगा और छह अगस्त को बंद होगा. कृष्णा डायग्नोस्टिक्स ने एंकर निवेशकों की बोली कल ही खोली थी, जिसमें उसे 537 करोड़ का फंड मिला है.
IPO मार्केट में हलचल, इस महीने पांच फार्मास्यूटिकल कंपनियां ला रहीं आईपीओ, 8,000 करोड़ से ज्यादा जुटने की उम्मीद
कंपनी के आईपीओ के तहत 400 करोड़ रुपये के इक्विटी शेयरों का ताजा निर्गम और मौजूदा शेयरधारकों द्वारा 8,525,520 इक्विटी शेयरों की बिक्री पेशकश (ओएफएस) शामिल है. कंपनी को आईपीओ से 1,213.3 करोड़ रुपये जुटाने की उम्मीद है.
Devyani International IPO
भारत में पिज्जा हट, केएफसी और कोस्टा कॉफी की सबसे बड़ी फ्रेंचाइजी देवयानी इंटरनेशनल 1,838 करोड़ रुपये का आईपीओ के तहत कीमत का दायरा 86-90 रुपये प्रति शेयर तय किया है. ये आईपीओ भी चार अगस्त को खुलेगा और छह अगस्त को बंद होगा. इसके तहत 440 करोड़ रुपये के ताजा इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे, जबकि प्रमोटर और मौजूदा शेयरधारकों द्वारा 155,333,330 इक्विटी शेयरों की बिक्री पेशकश इसमें शामिल है. कीमत के ऊपरी छोर पर कंपनी को आईपीओ से 1,838 करोड़ रुपये मिलने की उम्मीद है.
Windlas Biotech IPO
दवा कंपनी विंडलास बायोटेक ने अपने आईपीओ के लिए कीमत 448-460 रुपये प्रति शेयर तय की है. आईपीओ चार अगस्त को खुलेगा और छह अगस्त को बंद होगा. आईपीओ के तहत 165 करोड़ रुपये के ताजा इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे, जबकि इसमें 5,142,067 इक्विटी शेयरों की बिक्री पेशकश शामिल है. कीमत के ऊपरी दायरे पर आईपीओ से कंपनी 401.53 करोड़ रुपये जुटाएगी.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)