Infosys के शेयर खराब Q4 नतीजों के चलते लगभग 15% तक गिरकर दो साल के निचले स्तर पर पहुंचे

Infosys Stock Price: आज सुबह इंफोसिस का शेयर तेज गिरावट के साथ 1250 के स्तर पर खुला, वहीं, 10: 40 बजे यह शेयर 154.00 अंक यानी 11.09% की गिरावट के साथ 1,235.20 पर कारोबार करता नजर आया है.

Infosys के शेयर खराब Q4 नतीजों के चलते लगभग 15% तक गिरकर दो साल के निचले स्तर पर पहुंचे

Infosys Stock Price:

नई दिल्ली:

हफ्ते के पहले कारोबारी दिन आईटी सेक्टर के स्टॉक्स (IT Stocks) भारी गिरावट के साथ खुले.आईटी शेयरों में गिरावट का असर शेयर बाजार पर पड़ा है. आज इंफोसिस समेत टीसीएस , टेक महिंद्रा जैसे आईटी कंपनियों के शेयरों को काफी नुकसान हुआ है.  इस दौरान सोमवार, 17 अप्रैल को देश की दूसरी सबसे बड़ी आईटी कंपनी इंफोसिस लिमिटेड के शेयरों में लगभग 15% तक की गिरावट आई. वित्त वर्ष 2022-23 की चौथी तिमाही के लिए इंफोसिस के तिमाही उम्मीद के अनुसार नहीं रहे. जिसके चलते कंपनी के शेयरों में बड़ी गिरावट देखने को मिली है.

आईटी शेयरों में गिरावट के चलते निफ्टी आईटी इंडेक्स  (Nifty IT Index) में भी तेज गिरावट आई है. 11 बजे के करीब यह 1599.10 अंक यानी 5.64% की गिरावट के साथ 26743.70 पर ट्रेड कर रहा है.

आज सुबह इंफोसिस (Infosys Share Price) का शेयर तेज गिरावट के साथ 1250 के स्तर पर खुला, वहीं. 10: 40 बजे यह शेयर 154.00 अंक यानी 11.09% की गिरावट के साथ 1,235.20 पर कारोबार करता नजर आया है. इंफोसिस के शेयरों में अक्टूबर 2019 के बाद से सबसे बड़ी इंट्राडे गिरावट देखी गई है. वहीं आज इस शेयर में लोअर सर्किट लगा है. पिछले सत्र में इंफोसिस का शेयर (Infosys Stock Price) 1389 रुपये पर बंद हुआ था.  बीते हफ्ते इन्फोसिस का मार्केट कैप 13,897.67 करोड़ रुपये घटकर 76,069.05 करोड़ रुपये हो गया.

इंफोसिस ने मार्च वित्त वर्ष 2023 को समाप्त तिमाही के लिए 6,128 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट दर्ज किया है. इन्फोसिस का चौथी तिमाही का शुद्ध लाभ उम्मीद से कम रहा है. इसके साथ ही कंपनी ने मार्च 2024 को समाप्त होने वाले वित्तीय वर्ष के लिए 4% -7% की राजस्व वृद्धि की उम्मीद जताई है, जो कि मार्केट एक्सपर्ट की उम्मीदों से काफी कम है.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com