यह ख़बर 12 जुलाई, 2012 को प्रकाशित हुई थी

इंफोसिस का मुनाफा उम्मीद से कम, शेयर लुढ़का

खास बातें

  • रुपये के संदर्भ में कंपनी की आय अनुमान से अधिक रही, लेकिन डॉलर के रूप में यह कम रही। डॉलर के रूप में आय के अनुमान को प्राप्त करने में विफल रहने के कारण कंपनी के शेयर में तेज गिरावट दर्ज की गई।
मुंबई:

देश की दूसरी सबसे बड़ी सॉफ्टवेयर कंपनी इंफोसिस का एकीकृत शुद्ध लाभ चालू वित्तवर्ष 2012-13 की पहली तिमाही में 32.92 प्रतिशत बढ़कर 2,289 करोड़ रुपये रहा। इससे पूर्व वित्तवर्ष 2011-12 की इसी तिमाही (अप्रैल-जून) में कंपनी का शुद्ध लाभ 1,722 करोड़ रुपये था।

इंफोसिस ने बंबई शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि चालू वित्तवर्ष की अप्रैल-जून तिमाही में कंपनी की आय 28.47 प्रतिशत बढ़कर 9,616 करोड़ रुपये रही, जो इससे पूर्व वित्तवर्ष की इसी तिमाही में 7,485 करोड़ रुपये थी। डॉलर के रूप में कंपनी की आय 4.8 प्रतिशत बढ़कर 1,75.2 करोड़ डॉलर रही, जो इससे पूर्व वित्तवर्ष की इसी तिमाही में 1,67.1 करोड़ डॉलर थी।

हालांकि रुपये के संदर्भ में कंपनी की आय अनुमान से अधिक रही, लेकिन डॉलर के रूप में यह कम रही। डॉलर के संदर्भ में कंपनी ने आलोच्य तिमाही के लिए 177.1 करोड़ डॉलर से 178.9 करोड़ डॉलर रहने का अनुमान जताया था। इंफोसिस ने 2012-13 की अप्रैल-जून तिमाही के लिए रुपये के रूप में आय 9,011 करोड़ रुपये से लेकर 9,100 करोड़ रुपये रहने का अनुमान जताया था।

रुपये की विनिमय दर में गिरावट के मद्देनजर पहली तिमाही में कंपनी की रुपये में आय में वृद्धि की संभावना थी। इंफोसिस के परिणाम आने के बाद कंपनी का शेयर 9.42 प्रतिशत गिरकर 2,233.95 रुपये हो गया। डॉलर के रूप में आय के अनुमान को प्राप्त करने में विफल रहने के कारण कंपनी के शेयर भाव में गिरावट दर्ज की गई।

इंफोसिस ने जुलाई-सितंबर के लिए आय के बारे में कोई अनुमान नहीं जताया है, लेकिन सालाना अनुमान को संशोधित कर 40,364 करोड़ रुपये (वार्षिक आधार पर 19.7 प्रतिशत वृद्धि) कर दिया है, जो पूर्व में 38,431 करोड़ रुपये से 39,136 करोड़ रुपये था।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

बहरहाल, डॉलर के संदर्भ में कंपनी ने आय के सालाना अनुमान को घटाकर 7.34 अरब डॉलर (वार्षिक आधार पर 5 प्रतिशत वृद्धि) कर दिया, जबकि पूर्व में इसके 7.55 अरब डॉलर से 7.69 अरब डॉलर (वार्षिक आधार पर 8 से 10 प्रतिशत वृद्धि) रहने का अनुमान लगाया गया था। यह वित्तवर्ष 2012-13 के लिए नासकॉम के वृद्धि अनुमान 11 से 14 प्रतिशत से काफी कम है।