यह ख़बर 15 अक्टूबर, 2014 को प्रकाशित हुई थी

इंडिगो ने दिया 250 ए-320 विमान का ऑर्डर, एयरबस को अब तक का सबसे बड़ा ऑर्डर

नई दिल्ली:

सस्ती दर पर विमान सेवा देने वाली इंडिगो ने आधुनिक 250 ए-320 नीओ विमान खरीदने के लिये यूरोपीय एयरबस को 25.5 अरब डॉलर (1.55 लाख करोड़ रुपये) का ऑर्डर दिया है। विमानों की संख्या के लिहाज से यूरोपीय कंपनी के लिए सबसे बड़ा ऑर्डर है।

एयरबस के मुख्यालय फ्रांस के तोलुस में इस ऑर्डर के लिए सहमति पत्र (एमओयू) पर दस्तखत किए गए। सहमति पत्र पर इंडिगो के सह-संस्थापक राकेश गंगवाल तथा राहुल भाटिया ने दस्तखत किए। भाटिया एयरलाइन की मूल कंपनी इंटर ग्लोब इंटरप्राइजेज के प्रबंध निदेशक भी हैं। इंडिगो तथा एयरबस ने एक बयान में कहा कि विमानों की संख्या के लिहाज से यह एयरबस के लिए सबसे बड़ा एकल ऑर्डर है। हालांकि एयरबस ने इंडिगो के ऑर्डर की राशि का खुलासा नहीं किया है, लेकिन कंपनी की वेबसाइट पर कीमत सूची के अनुसार एक ए-320 नीयो विमान की कीमत 10.28 करोड़ डॉलर है।

इससे पूर्व, कंपनी ने 2005 में 100 ए-320 विमान तथा 2011 में 180 ए320 नियो विमानों के ऑर्डर दिए थे। वह सौदा करीब 11 अरब डॉलर का था जो उस समय का सबसे बड़ा ऑर्डर था।

2011 में ए-320 नीयो की डिलीवरी के लिए जो आर्डर दिए गए थे, उसकी आपूर्ति अगले साल से शुरू होगी। इंडिगो उन ग्राहकों में शामिल है जिसने नीयो विमान पेश किए जाने के बाद से ही उससे जुड़ा है। एयरबस का दावा है कि नीये विमान कम ईंधन खपत करने वाला है।

इंडिगो के अध्यक्ष आदित्य घोष ने कहा, 'यह नया आर्डर भारत तथा विदेशों में सस्ती विमानन सेवा उपलब्ध कराने की इंडिगो की प्रतिबद्धता को व्यक्त करता है।' घोष ने कहा, 'अतिरिक्त विमान से हम किराया कम रखने और बिना किसी बाधा के ज्यादा ग्राहकों को सेवा देने में कामयाब होंगे और इससे ज्यादा रोजगार एवं वृद्धि के अवसर सृजित होंगे। इंडिगो टीम वृद्धि के नए चरण में प्रवेश को लेकर उत्साहित है।'

एयरबस के कार्यकारी उपाध्यक्ष (रणनीति और भविष्य कार्यक्रम) किरण राव ने सिंगापुर से कहा कि उन्हें पूरा विश्वास है कि भारत की नई सरकार द्वारा विमानन क्षेत्र पर जोर देने के साथ भारतीय कंपनियों द्वारा बड़े पैमाने ऑर्डर दिए जाएंगे।

उन्होंने कहा कि बाजार अनुमान के अनुसार टाटा-एसआईए वेंचर विस्तार तथा एयर एशिया इंडिया जैसी कंपनियों के आने के साथ भारतीय विमानन कंपनियां अगले 20 साल में 1,200-2,000 विमानों की मांग कर सकती हैं। एयरबस के अध्यक्ष तथा मुख्य कार्यपालक अधिकारी एफ ब्रेजियर ने कहा, 'कंपनी ने जो विश्वास जताया है, उसके लिये धन्यवाद।'

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

उन्होंने कहा, 'ए-320 नीये दुनिया में बाजार में दबदबा बनाए रखेगा..।' फिलहाल इंडिगो के बेड़े में 180 सीट वाले 83 ए-320 विमान हैं। कंपनी प्रति दिन 30 से अधिक घरेलू गंतव्यों तथा पांच अंतरराष्ट्रीय गंतव्यों के लिए 500 से अधिक उड़ानों का परिचालन करती है।