Click to Expand & Play

नई दिल्ली : देश का निर्यात नवंबर महीने में सालाना आधार पर 31.99 अरब डॉलर पर स्थिर रहा. पिछले साल इसी महीने में निर्यात 31.8 अरब डॉलर का था. बृहस्पतिवार को जारी सरकारी आंकड़ों के अनुसार आलोच्य महीने में आयात मामूली बढ़कर 55.88 अरब डॉलर रहा जो एक साल पहले इसी महीने में 53.93 अरब डॉलर था.
देश का निर्यात अक्टूबर महीने में 16.65 प्रतिशत घटकर 29.78 अरब डॉलर था.
आंकड़ों के अनुसार, चालू वित्त वर्ष 2022-23 के पहले आठ माह (अप्रैल-नवंबर) में निर्यात 295.26 अरब डॉलर रहा है, जो एक साल पहले समान अवधि में 265.77 अरब डॉलर था.
चालू वित्त वर्ष के पहले आठ महीनों में आयात 493.61 अरब डॉलर रहा जो एक साल पहले इसी अवधि में 381.17 अरब डॉलर था.